मोबाइल से पोर्ट्रेट फोटोग्राफी कैसे करें? 10 प्रैक्टिकल टिप्स

Last Updated on April 13, 2024 by अनुपम श्रीवास्तव

पोर्ट्रेट फोटोग्राफी एक मशहूर शैली है जिसकी मदद से किसी व्यक्ति की बेहतरीन फोटो खींची जा सकती है |

यह एक ऐसा कौशल है जिसे सीखने में समय लगता है और इसके लिए काफी अभ्यास भी करना पड़ता है लेकिन यह एक ऐसी तकनीक है जो वाकई में सीखने लायक है।

कई सालों पहले तक तो बढ़िया portrait photo खींचने के लिए प्रोफेशनल कैमरा और लेंस की जरूरत पड़ती थी पर आजकल मोबाइल फोन की वजह से यह काफी सुलभ और किफायती हो गया है।

आज आप अपने स्मार्टफोन कैमरा का उपयोग करके भी उच्च-गुणवत्ता वाली फोटो ले सकते हैं।

इस लेख में हम बात करेगे कि कैसे आप अपने मोबाइल से शानदार पोर्ट्रेट तस्वीरें लेना सीख सकते हैं।

मोबाइल से पोर्ट्रेट फोटोग्राफी (10 बेस्ट टिप्स)

पोर्ट्रेट फोटोग्राफी

1. प्राकृतिक प्रकाश (Natural Light) का उपयोग करें

जब मोबाइल फोटोग्राफी की बात आती है तो बढ़िया पोर्ट्रेट फोटो खींचने के लिए आपको नेचुरल लाइट पर ही ध्यान देना चाहिए |

ऐसा इसलिए है क्योंकि प्राकृतिक रौशनी सॉफ्ट होती है जिससे चेहरे पर कठोर छाया नहीं बनती और यह आपकी त्वचा को एक सुन्दर टोन और संतुलित कंट्रास्ट प्रदान करती है।

यदि आप बाहर हैं तो सुबह या शाम की रोशनी का उपयोग करें जिसे फोटोग्राफी की भाषा में गोल्डन ऑवर भी कहा जाता है। 

यदि आप घर के अंदर हैं तब एक खिड़की के पास शूट करें।

अब अगर मान लें आपके पास किसी भी हालत में प्राकृतिक प्रकाश उपलब्ध नहीं है तो आप कृत्रिम प्रकाश (artificial light) का उपयोग कर सकते हैं।

हालांकि कृत्रिम प्रकाश का उपयोग करते समय सावधानी बरतें क्योंकि अगर आप इसे गलत तरीके से उपयोग करते हैं तो यह आपकी तस्वीरों को रूखा और डार्क बना सकता है।

Artificial light का उपयोग करते समय एक soft light source का उपयोग करें जैसे रिफ्लेक्टर या डिफ़्यूज़र ।

2. पोर्ट्रेट फोटो खींचते समय फोकस को सही रखें

autofocus

सही फोकस आपके पोर्ट्रेट की गुणवत्ता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यदि आपका फोकस सही नहीं है तब आपकी तस्वीरें धुंधली या अस्पष्ट दिखाई देंगी।

पोर्ट्रेट फोटोग्राफी में आमतौर पर अपने सब्जेक्ट की आंखों पर ही ध्यान केंद्रित किया जाता है जिससे आँखें बिलकुल शार्प आये।

आँखों के अलावा भी आप किसी ख़ास चीज़ या accessory जैसे कोई आभूषण इत्यादि पर भी फोकस कर सकते हैं लेकिन उसे बिलकुल शार्प रखना ही चाहिए |

फोटो खींचने से पहले आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को एक बार टैप कर के फोकस लॉक कर लें |

ऊपर फोटो में देखें कि स्क्रीन टैप करते ही फोकस लॉक हो गया और पीला या हरा बॉक्स जैसा बन गया है |

आप अपने स्मार्टफोन के ऑटोफोकस का उपयोग कर सकते हैं या अगर आपको फोटोग्राफी की बेसिक जानकारी है तब आप मैन्युअल रूप से भी फोकस कर सकते हैं।

3. डेप्थ ऑफ़ फील्ड का उपयोग करें

हांलाकि depth of field का उपयोग प्रोफेशनल कैमरों के लिए किया जाता है पर अगर सही ढंग से किया जाये तब आप इसका उपयोग मोबाइल पर भी कर सकते हैं |

आपको जानकारी के लिए डेप्थ ऑफ फील्ड वह क्षेत्र है जो पूरी तरह से फोकस में है और इसके अलावा बाकी चीज़े आउट ऑफ़ फोकस या ब्लर हैं |

यह तरीका आपकी तस्वीरों को और अधिक पेशेवर और आकर्षक बनाता है।

जब भी आप मोबाइल से पोर्ट्रेट फोटो खींचें तब अपने सब्जेक्ट के पास रहें जिससे लेंस का पूरा फोकस उसपर पड़े और पीछे का पूरा एरिया ब्लर हो जाये |

आप अपने सब्जेक्ट को स्थिर रहने का बोल कर के खुद मोबाइल को आगे पीछे करें और देखें कि किस पोजीशन पर आपको बढ़िया डेप्थ ऑफ़ फील्ड मिल रहा है |

अगर आपके फोन में ड्यूल या ट्रिपल लेंस है तब पोर्ट्रेट फोटो खींचने के लिए अधिक फोकल लेंथ वाले लेंस (टेलीफ़ोटो) का उपयोग करें |

4. अपनी फोटो कंपोजिशन को बेहतर बनाएं

कंपोजिशन वह तरीका है जिससे आप अपनी तस्वीरों को व्यवस्थित करते हैं और इसलिए एक बेहतरीन कंपोजिशन आपकी तस्वीरों को अधिक सुंदर और आकर्षक बनाता है।

पोर्ट्रेट फोटोग्राफी में आमतौर पर अपने विषय को तस्वीर के केंद्र में रखा जाता है पर उसे रूल ऑफ़ थर्ड्स के हिसाब से उसे ऑफ सेण्टर भी रखा जा सकता है।

यही नहीं आप अपने विषय को फ्रेम में रखने के लिए लीडिंग लाइन्स और गाइडिंग लाइनों का भी उपयोग कर सकते हैं।

बढ़िया फ्रेमिंग भी आपकी पोर्ट्रेट फोटो में जान डाल सकती है जैसे किसी दरवाजे या खिड़की को एक फ्रेम बनाकर एक फोटो लेना |

देखें – मोबाइल फोटोग्राफी बेसिक टिप्स 

5. पृष्ठभूमि (Background) पर ध्यान दें

ध्यान दें बैकग्राउंड भी आपकी तस्वीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैऔर यही आपकी पोर्ट्रेट फोटो का सही मूड और टोन तयं करता है।

अपनी तस्वीर के लिए बहुत ही सिंपल  बैकग्राउंड चुने जो आपके सब्जेक्ट से अधिक दूर न हो और जिससे अधिक ध्यान न भटकता हो |

आप ऐसी पृष्ठभूमियाँ चुनें जो आपके विषय से मेल खाती हों |

अगर आप बाहर हैं तो पेड़ या जंगल का उपयोग करें और अगर आप अंदर हैं तो एक सादी दीवार या स्क्रीन का उपयोग करें।

6. मोबाइल के पोर्ट्रेट मोड का उपयोग करें

आजकल अधिकतर मोबाइल फोन में इनबिल्ट पोर्ट्रेट मोड होता है जो सॉफ्टवेयर की मदद से मुख्य सब्जेक्ट पर फोकस करके अपने आप बैकग्राउंड को ब्लर कर देता है |

इसका मोड का उपयोग करके आप अपने विषय को अपने परिवेश से अलग कर सकते हैं और अपनी तस्वीरों को अधिक प्रोफेशनल बना सकते हैं।

हांलाकि मोबाइल फोन का यह मोड किसी डीएसएलआर या मिररलेस कैमरे की बराबरी तो नहीं कर सकता पर यह काफी अच्छा दिखता है | 

अगर आपके फोन में पोर्ट्रेट मोड नहीं है तब आप उसके लिए अलग से कोई ऐप भी डाल सकते हैं |

7. अलग अलग एंगल से Portrait Photography करें 

अधिकतर लोग बस मोबाइल कैमरा को चहरे की सीधी रेखा में रख कर के पोर्ट्रेट फोटो खींचते है पर वह काफी सिंपल हो जाता है और उसमें प्रोफेशनल लुक नहीं आता है |

आप अलग अलग एंगल से फोटो खींचें और रचनात्मक बनने का प्रयास करें |

आप अलग अलग ऊँचाई, नीचे बैठ कर, साइड से या अलग दृष्टिकोणों से शूटिंग करें और उसमें और भी नाटकीयता और विशिष्टता जोड़ने का प्रयास करें |

देखें – कैमरा एंगल क्या होते हैं?

8. नेचुरल एक्सप्रेशन कैप्चर करें 

अगर आप अपने पोर्ट्रेट फोटो में नकली की बजाय नेचुरल एक्सप्रेशन कैप्चर कर पायें तब आपकी फोटो में और अधिक प्रोफेशनल लुक आयेगा |

आप सबसे पहले कैंडिड फोटोग्राफी के बारे में जाने और उसे यहाँ पर उपयोग करने का प्रयास करें |

फोटो खींचने के दौरान आप अपने सब्जेक्ट को सहज होने के लिए कहें जिससे भाव और भी प्राकृतिक आ सके |

आप उन्हें किसी बातचीत में शामिल करें, कोई चुटकुला सुनाएँ, या शटर क्लिक करने से पहले उन्हें आराम करने के लिए कुछ पल दें।

उदहारण के लिए अगर प्राकृतिक रूप से हंसती हुई पोर्ट्रेट फोटो किसी नकली हंसी से लाख गुना बेहतर होती है |

9. अपने पोर्ट्रेट फोटो की एडिटिंग करें 

मोबाइल से फोटो खींचने के बाद उनकी बेसिक एडिटिंग जरूर करें पर हाँ ओवर एडिटिंग न करें जिससे आपकी तस्वीर में कार्टून जैसा इफ़ेक्ट आ जाये |

जब भी आप एडिटिंग करें तब इन बेस्ट कैमरा एडिटिंग ऐप्स को चुने और उनमें रंगों का संयोजन और कंट्रास्ट, ब्राइटनेस. वाइट बैलेंस इत्यादि को ठीक करें |

आप सभी ऐप्स को एक बार उपयोग करें और देखें कि आपके लिए कौन सा बढ़िया है |

कई ऐप में बैकग्राउंड ब्लर की सुविधा भी रहती है और अगर आपने फोटो खींचने के दौरान इसका उपयोग नहीं किया है तो एडिटिंग के दौरान कर सकते हैं |

जब भी आप एडिटिंग करें तब फोटो 3-4 प्रकार की एडिटेड फोटो सेव करें और फिर उनकी तुलना करके देखें कि उनमें से कौन सी बेस्ट है |

10. अधिक से अधिक अभ्यास करें

पोर्ट्रेट फोटोग्राफी सीखने का सबसे अच्छा तरीका है अभ्यास करना इसलिए बाहर निकलें और अपने स्मार्टफोन से जितनी बार हो सके अपने दोस्तों और परिवार की फोटो लें।

ध्यान दें, जितना अधिक आप अभ्यास करेंगे उतना ही बेहतर आप बनेंगे।

आप अपने काम की समीक्षा करें और देखें कि आप कहां कहाँ सुधार कर सकते हैं।

और अंत में…

मोबाइल से बेहतरीन पोर्ट्रेट फोटोग्राफी  के लिए आपको तकनीकी जानकारी के साथ साथ धैर्य का होना भी जरूरी है |

आशा है कि ऊपर बताई गयी 10 बेस्ट से आप काफी कुछ सीख पाए होंगे और आगे जाकर उन्हें अपने दैनिक जीवन में भी उपयोग करेंगे |

हमें कमेंट कर के बताएं कि ये लेख आपको कैसा लगा और आप फोटोग्राफी सम्बंधित और क्या जानकारी चाहते हैं |

शेयर करें!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top