Last Updated on February 7, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव
Passport Renewal के नियम अब बदल गए हैं और अब आप घर बैठे बैठे ही ऑनलाइन पासपोर्ट को रिन्यू करा सकते हैं |
कोरोना की पाबंदियां भी काफी कम होने लगी हैं और इसलिए विदेश यात्रा का चलन अब धीरे धीरे बढ़ने लगा है |
अगर आपको भी लगता है कि बीते कुछ सालों में आपके पासपोर्ट की वैलिडिटी (Passport validity) ख़त्म हो गयी है या होने वाली है तो अब आप को अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है |
जहाँ कुछ वर्षों पहले पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए आपको काफी दिन लगते थे वहीँ अब यह काम आप मिनटों में ऑनलाइन कर सकते हैं |
इस लेख में हम बात करेंगे कि पासपोर्ट नवीनीकरण प्रक्रिया क्या है और कैसे आप online passport request डालकर अपने पासपोर्ट की वैद्यता को बढ़ा सकते हैं |
ऑनलाइन पासपोर्ट रिन्यूअल कैसे करें | Online Passport Renewal Process?
अब आइये जानते हैं पासपोर्ट नवीनीकरण प्रक्रिया जिसकी मदद से आप अपना कुछ ही समय में अपना पासपोर्ट ऑनलाइन रिन्यू करवा सकते हैं |
1. पासपोर्ट सेवा के लिए रजिस्टर करें | Register for Passport Seva
Passport renew कराने के लिए आपको सबसे पहले भारतीय पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा |
नए रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने क्षेत्र का पासपोर्ट ऑफिस चुनना पड़ेगा और फिर अपना ईमेल भरना होगा |
अगर आप का रजिस्ट्रेशन पहले ही हो चुका है तब तब पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए अपना लॉग इन डिटेल डालें |
2. Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport लिंक पर क्लिक करें और जानकारी भरें

जैसे ही आप अपना लॉग इन डिटेल भर कर डैशबोर्ड पर जायेंगे वहां आपको Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport लिंक दिखेगा |
जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके पास भरने के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म आ जायेगा |
अब ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप ‘fill the application form online’ पर क्लिक करें और जरूरी डाटा भरें |
आप चाहे तो फॉर्म को डाउनलोड कर ऑफलाइन मोड में भी भर सकते हैं फिर उसे पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं |
फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आप होम पेज पर मौजूद “डाउनलोड ई-फॉर्म” लिंक की मदद से से ई-फॉर्म डाउनलोड करें।
फिर उसमें सभी जरूरी जानकारी भर कर फाइल को वैलिडेट करें और सेव बटन पर क्लिक करें।
यह प्रक्रिया एक XML फाइल जेनरेट करेगा, जिसे बाद में आपको वापस पोर्टल में अपलोड करना होगा |
इस XML फाइल को आप “अपलोड ई-फॉर्म” लिंक के माध्यम से पोर्टल में अपलोड करें|
यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि आप पीडीएफ फॉर्म अपलोड न करें क्योंकि सिस्टम द्वारा केवल एक्सएमएल फाइल ही स्वीकार की जाती है।
2.1. पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए फॉर्म को कैसे भरें | Things to Note Before Filling Passport Renewal Form
जब आप ‘Fresh Passport/Re-issue of Passport’ पर क्लिक करेंगे तब केवल रिन्यूअल के लिए आपको “Re-issue of Passport'” आप्शन पर टिक लगाना होगा |
आप अगर original passport को रिन्यू करवा रहे हैं तब निम्न कारण हो सकते हैं –
- अगर आपका पासपोर्ट एक्सपायर हो गया है या होने वाला है तब आप समाप्ति से 1 वर्ष पहले या 3 वर्ष के भीतर passport renewal के लिए आवेदन कर सकते हैं|
- आप अपने वर्तमान पासपोर्ट में कोई डिटेल को बदलवाना चाहते हैं जैसे पता या नाम इत्यादि |
- आपके पासपोर्ट के पन्ने ख़तम हो गए हैं मतलब उन सभी में स्टाम्प लग चुका है |
- आपका पासपोर्ट खो गया है या फिर खराब हो गया है |
जब भी आप फॉर्म भरेंगे तब आपसे पुछा जायेगा कि आप 36 या 60 पेज वाला पासपोर्ट चाहते हैं ?
देखिये अगर आप भी मेरी तरह अधिक विदेश यात्रा करते हैं तब आपको 60 पेज वाला पासपोर्ट ही लेना चाहिए पर इसके लिए आपको अधिक शुल्क देना होगा जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे |
2.2 पासपोर्ट को रिन्यू करने लिए क्या दस्तावेज चाहिए | Documents Required for Passport Renewal
पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर एक डॉक्यूमेंट एडवाइजर रहता है जो आपको सभी डाक्यूमेंट्स के बारे में बताता है |
मान लें अगर आपका पासपोर्ट समाप्त होने वाला है तब उसके रिन्यूअल के लिए आपको ये डाक्यूमेंट्स अपलोड करें होंगे |
- पुराने पासपोर्ट के पहले दो और अंतिम दो पृष्ठों की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी
- मूल पासपोर्ट (बाद में)
- अगर आप ECNR पासपोर्ट चाहते हैं तब हाई स्कूल की मार्कशीट
इस लेख में जाने कि ECR और ECNR पासपोर्ट में क्या अन्तर है ?
3. जानकारी भरने के बाद पासपोर्ट रिन्यूअल फीस भरें | Payment for Passport Renewal Fees
ऑनलाइन फॉर्म में जरूरी डिटेल्स भरकर आपको इसे सबमिट करना है |
फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको जरूरी पेमेंट करने के लिए रेडियो बटन पर क्लिक करना है |
पासपोर्ट रिन्यूअल फीस पेमेंट करने के लिए आप ‘Pay and Schedule Appointment’ के ऑप्शन पर क्लिक करें |
यहाँ पर ऑनलाइन पेमेंट को सेलेक्ट करके आगे की ओर बढ़े |
धयान दें कि, पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइन्टमेंट बुक करने के लिए पहले ऑनलाइन पेमेंट करना जरूरी है |
Passport renewal के लिए आपको कितनी फीस लगेगी यह आप Fee Calculator वाले आप्शन पर जा कर देख सकते हैं |
पासपोर्ट रिन्यूअल फीस 2023
|

जब आप ऑनलाइन पेमेंट मोड सेलेक्ट कर लेंगे उसके बाद आपके पास नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्रों की लिस्ट स्क्रीन पर आएगी |
अब आप अपनी सुविधानुसार अपने अपॉइंटमेंट के लिए समय और तारीख चुनें |
उसके बाद ‘Pay and Book Appointment’ के ऑप्शन पर क्लिक करें |
अब जैसे ही आप अपना पेमेंट पूरा करेंगे आपको अपॉइंटमेंट कन्फर्मेशन का पेज दिख जायेगा और आपका अपॉइंटमेंट नंबर भी वहां मौजूद होगा |
इसके बाद आप “Print Application Receipt” क्लिक कर के अपॉइंटमेंट नंबर के साथ अपने पूरे फॉर्म का प्रिंट निकाल सकते हैं |
अगर आप अपने एप्लीकेशन को प्रिंट नहीं करना चाहते हैं तब भी कोई बात नहीं क्योंकि पासपोर्ट केंद्र पर आप sms भी दिखा सकते हैं |
अब तयं समय पर आप अपने मूल दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र या क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पर जाएं जहां का पॉइंटमेंट बुक किया गया है |
पासपोर्ट अपॉइंटमेंट ऑनलाइन कैसे रद्द करें|How to Cancel Passport Appointment Online?
पासपोर्ट अपॉइंटमेंट को ऑनलाइन कैंसिल या बदलने (reschedule) करने के लिए ये करें :-
1. पासपोर्ट ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट खोलें और लॉगिन करें ।
2. डैशबोर्ड के बायीं ओर दिए गए ‘View Saved / Submitted Applications’ वाले आप्शन पर क्लिक करें |
3. सबमिट किए गए या सेव हुए एप्लिकेशन के आप्शन को सेलेक्ट करें और फिर ‘Schedule Appointment for Application Submission’ पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आपके पास दो आप्शन दिखाई देंगे – अपॉइंटमेंट को फिर से शेड्यूल करना या इसे रद्द करना ।
5. अपॉइंटमेंट कैंसिल करने के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कन्फर्मेशन ईमेल द्वारा सूचित किया जायेगा ।
ध्यान दें कि साल में केवल दो बार ही passport rescheduling और cancellation किया जा सकता है |
पासपोर्ट ऑफिस जाने से पहले ये डॉक्यूमेंट रखें | Document for Passport Office
अब जब आपने अपना पासपोर्ट रिन्यूअल फॉर्म भर कर अपॉइंटमेंट बुक कर लिया है तो ऑफिस में जाने से पहले ये दस्तावेज ले जाना न भूलें |
- एप्लीकेशन फॉर्म का रिसीप्ट या फिर SMS (जिसमें अपॉइंटमेंट नंबर और डिटेल हो)
- 2 फोटो (स्टैण्डर्ड फॉर्मेट में )
- मूल पासपोर्ट (original passport)
- ECNR प्रूफ – दसवीं की मार्कशीट
ध्यान दें बिना रिसीप्ट या फिर SMS के आपको पासपोर्ट ऑफिस के भीतर घुसने नहीं दिया जायेगा |
आपके सारे डॉक्यूमेंट सत्यापित करने के बाद आपको वहां अपना हस्ताक्षर करना होगा जो आपके पासपोर्ट पर भी दिखाई देगा |
इसके बाद आपको एक स्लिप दी जाएगी जिसकी मदद से आप अपने पासपोर्ट का स्टेटस चेक कर सकते हैं |
इसके बाद आपका पुलिस वेरिफिकेशन होगा और फिर एक हफ्ते के भीतर ही आपका पासपोर्ट पोस्ट के द्वारा आपके घर तक पहुंच जाएगा |
पासपोर्ट सेवा स्टेटस कैसे चेक करें | How to Check Passport Status?

पासपोर्ट स्टेटस को ट्रैक करने के लिए आप पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर जाएँ और ‘Track Application Status’ पर क्लिक करें |
उसके बाद आप अपना फाइल नंबर और जन्म तिथि डालें और “Track Status’ पर क्लिक करें |
अब आपकी पासपोर्ट स्टेटस आपके सामने होगी |
अस्वीकरण : उपरोक्त जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है और यह प्रक्रिया समय समय पर बदलती रहती है | आपसे अनुरोध है कि अपडेटेड प्रक्रिया के लिए पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट देखें | हमारा पासपोर्ट सेवा से कोई सम्बन्ध नहीं है और हम किसी भी प्रकार की पासपोर्ट सहायता/सेवा प्रदान नहीं करते हैं।