फोटो का बैकग्राउंड चेंज/रिमूव करने के 5 ऐप [2023 Updated List]

Last Updated on April 13, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव

हमें काफी बार अपनी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने की जरूरत पड़ती है।

इसके लिए हम इंटरनेट पर फोटो के बैकग्राउंड चेंज करने वाले एप्प के बारे में सर्च करते हैं और उन ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं, परंतु उनमें से ज्यादातर ऐप से फोटो का सही तरीके से Background Change नहीं हो पाता है।

काफी सारे एप तो ऐसे होते हैं जो काम ही नहीं करते है।

आज मैं आपके लिए प्ले स्टोर पर मौजूद 5 सबसे बढ़िया photo background change करने वाले ऐप की लिस्ट लेकर आया हूं।

आप इन ऐप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके आसानी से अपनी किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदल/हटा सकते हैं।

इन एप से आप अपनी picture का background बदलते हैं तो आपकी फोटो की क्वालिटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

इसके अलावा काफी सारे लोगों को अपनी फोटो एडिट करने के लिए भी एप्प की जरूरत पड़ती है।

हमने इस पर भी एक फोटो एडिट करने वाले एप्प का आर्टिक्ल लिखा है, जिसे पढ़कर अपनी फोटो को एडिट करने के एप्प की जानकारी भी ले सकते है।

फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाले 5 बेस्ट ऐप्स 

आज की इस लिस्ट के अंदर हमने प्ले स्टोर पर काफी रिसर्च करके सबसे बढ़िया 5 फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाले ऐप को निकाला है जिनका इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड करके कर सकते हैं।

1. Background Remover

फोटो का बैकग्राउंड रिमूवल ऐप

इस लिस्ट में हमने पहले नंबर पर बैकग्राउंड रिमूवर ऐप को रखा है।

इसके प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है, और इस ऐप को 4. 2 स्टार की 38,000 से ज्यादा लोगों ने रेटिंग दी है।

इस ऐप में आप वन क्लिक पर 100% Automatic Background Remove कर सकते हैं।

इस ऐप में आप फोटो को अपलोड करके अपनी फोटो का Background Remove करने के साथ-साथ उसके पीछे किसी सिंपल कलर के बैकग्राउंड को भी लगा सकते हैं।

बैकग्राउंड रिमूवर एप की एक वैबसाइट भी है जिसका नाम remove.bg है।

इस पर भी आप अपनी फोटो को अपलोड करके आसानी से photo का background हटा सकते हैं।

Background Remover App के फीचर

  • इस ऐप से आप वन क्लिक पर अपनी तस्वीर का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं।
  • प्ले स्टोर से आप इस ऐप को बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • एप का इंटरफेस काफी सिंपल है और इजी टू यूज़ एप है।
  • एप्प का साइज़ भी ज्यादा बड़ा नहीं है।
  • इसकी Library के फ्री Template को आप अपनी फोटो में लगा सकते है।

google play store

2. PhotoRoom AI Photo Editor 

PhotoRoom - Background Remover & Photo Editor - Video

इसके बाद अगला नाम फोटो रूम बैकग्राउंड एडिटर एप का आता है।

इस ऐप की मदद से भी आप अपनी किसी भी photo का background आसानी से रिमूव कर सकते हैं।

इस ऐप के अंदर आपको बैकग्राउंड चेंज करने के अलावा अपनी फोटो को मैजिक रिटच देने का ऑप्शन भी मिलता है।

इस ऐप के अंदर आप अपनी pic का बैकग्राउंड चेंज करने के बाद उसके पीछे कोई और बैकग्राउंड भी सेट कर सकते हैं।

यह एप बाकी एप के मुकाबले हाई एक्यूरेसी के साथ काम करता है।

इस ऐप में अपनी फोटो का White Background भी लगा सकते हैं।

किस तस्वीर का बैकग्राउंड चेंज करके एक प्रोफेशनल इमेज बनाने के लिए यह एप्प काफी अच्छा है।

गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है, इसके साथ में 9 लाख से भी ज्यादा लोगों ने 4.3 स्टार की रेटिंग दी है।

PhotoRoom Background Editor के फीचर

  • काफी इजी टू यूज ऐप है।
  •  इसका इंटरफेस काफी ज्यादा सिंपल है
  •  इस ऐप के अंदर आपको एक हजार से भी ज्यादा बैकग्राउंड टैंपलेट्स मिलते हैं।
  • आप pic का background चेंज करने के साथ-साथ टेक्स्ट और फिल्टर भी इस एप्प में अप्लाई कर सकते हैं
  • आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के बाद उस पर लोगॉ भी इस एप्प की मदद से लगा सकते हैं।

google play store

देखना न भूलें!

3. Background Eraser Photo Editor

background eraser app

Inshot Company के द्वारा डिजाइन किया गया बैकग्राउंड इरेज़र फोटो एडिटर भी किसी भी तस्वीर का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए काफी अच्छा एप्प है।

इसके अंदर आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं और अपनी किसी भी फोटो को PNG Stamp के रूप में तैयार कर सकते हैं।

इस ऐप के अंदर आपको ऑनलाइन बैकग्राउंड सर्च करने का ऑप्शन मिलता है, और 100 से भी ज्यादा बैकग्राउंड ऐप के अंदर पहले से अवेलेबल है।

आप अपनी पिक का बैकग्राउंड हटाने के बाद उसकी पीएनजी ट्रांसपेरेंट फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं।

इस एप्प के गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है।

इसके अलावा 4 लाख से भी ज्यादा लोगों ने 4.8 स्टार की रेटिंग दी है।

यह एप्प AI पर काम करता है जिस कारण आप इस पर ऑटोमेटिक बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं।

बैकग्राउंड इरेज़र फोटो एडिटर के फीचर

  • इसमें आपको अपनी फोटो का बैकग्राउंड ऑटोमैटिक चेंज करने का फीचर मिलता है।
  • मैनुअल मोड की मदद से आप इसमें अपनी फोटो का कटआउट सिलेक्ट करके फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं।
  • इसमें आप White Background के साथ JPEG Photo भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आप इस एप्प में बैकग्राउंड चेंज करने के बाद हाई क्वालिटी में फोटो डाउनलोड कर सकते हैं।

google play store

4. Photo Background Changer 

फोटो का बैकग्राउंड चेंज

Lyrebird Studio ने काफी अच्छा photo का background हटाने वाला ऐप डिजाइन किया है।

इसके अंदर हम अपनी फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है और हटा भी सकते हैं।

इसके अलावा आप अपनी फोटो से बैकग्राउंड हटाने के बाद अलग अलग फोटो को मिक्स करके एक फोटो भी बना सकते हैं। 

इसमें आपको अपनी फोटो पर फिल्टर लगाने के भी काफी सारे ऑप्शन मिलते हैं।

इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है और 4 स्टार की रेटिंग है।

आप इस ऐप को अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

फोटो बैकग्राउंड चेंजर एप के फीचर

  • ऑटोमेटिक वन क्लिक पर अपनी किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं।
  •  इसका भी इंटरफेस बाकी ऐप के मुकाबले काफी सिंपल है।
  •  इसमें आप अपनी फोटो के पीछे और कोई कलर का Background भी लगा सकते हैं।
  • इस ऐप में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के ऑप्शन मिलते हैं|

google play store

5. Background Eraser

photo background removal

प्ले स्टोर पर मौजूद बैकग्राउंड इरेज़र भी तस्वीरों का बैकग्राउंड हटाने के लिए काफी पॉपुलर एप्प है।

इस ऐप के अंदर आपको अपनी फोटो का सिर्फ बैकग्राउंड इरेज करने का ऑप्शन मिलता है।

इसमें अपनी फोटो का बैकग्राउंड बदल नहीं सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्प के 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हैं, और 4.3 स्टार की आठ लाख से ज्यादा लोगों ने रेटिंग दी है।

इस एप्प में अपनी फोटो का background erase करके उसे पीएनजी फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।

बैकग्राउंड इरेज़र के फीचर 

  • मैजिक मोड की मदद से आप अपनी तस्वीरों का बैकग्राउंड डिटेक्ट करके आसानी से हटा सकते हैं।
  • इसका इंटरफेस काफी सिंपल और यूनिक है।
  • 5.4 एमबी का छोटा सा ऐप है

google play store

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आपको भी कभी अपनी फोटो का बैकग्राउंड हटाने की जरूरत पड़े, तो आप भी इन फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाले ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन ऐप की मदद से आप किसी भी तस्वीर में बैकग्राउंड हटाने के अलावा कोई और कलर का बैकग्राउंड लगाना चाहे तो वह भी लगा सकते हैं।

इसके अलावा यह प्ले स्टोर पर आपको फ्री में मिल जाते हैं, अगर आपको इनमें से किसी भी ऐप में फोटो का बैकग्राउंड हटाने में कोई दिक्कत आए तो आप हमें कमेंट में जरूर पूछें।

शेयर करें!

2 thoughts on “फोटो का बैकग्राउंड चेंज/रिमूव करने के 5 ऐप [2023 Updated List]”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top