Last Updated on September 18, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव
क्या आप एक महिला हैं और सोलो ट्रिप (solo trip) पर जाना चाहती हैं?
यदि हां, तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिससे कि आपकी यात्रा भी सुरक्षित रहे और आप खूब मजे भी करें।
पिछले कुछ वर्षों से Female Solo Travel का चलन बढ़ने लगा है।
अब हमारे देश में भी महिलाओं को घूमने जाने के लिए अपने पति या बच्चों के ऊपर डिपेंड नहीं रहना पड़ता।
परंतु किसी भी यात्रा पर जाते समय सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है आपकी सुरक्षा।
नई जगह पर आपको किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो तो उसके लिए आपको कुछ बातें पता होनी चाहिएं।
इसके लिए आपको बस हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा जिसमें हम आपको बताएंगे Female solo traveller के लिए 15 बेस्ट यात्रा टिप्स।
15 Best Female Solo Travel Tips in Hindi
1. सुरक्षित ट्रैवल डेस्टिनेशन का चयन करें | Choose safest Place for Female Solo Travel
हर इंसान की पसंद अलग अलग होती है किसी को पहाड़ अच्छे लगते हैं तो किसी को समुद्र तो वहीं किसी को हरियाली आकर्षित करती है।
लेकिन एक महिला होने के नाते जब आप अपनी वैकेशन को प्लान करती हैं तो आपको इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि आप यात्रा पर अकेले जाएंगीं।
ऐसे में आपको समझदारी से और सोच समझकर एक अच्छी और सही और सुरक्षित जगह का चुनाव करना होगा।
कभी भी आप अपने दिमाग से इस बात को ना निकालें कि जब आप अकेले यात्रा पर निकलती हैं तो हर जगह सुरक्षित नहीं होती।
इसलिए अपने घूमने के लिए ऐसा स्थान चुनें जो आपके मूड से भी मेल खाता हो और महिलाओं के लिए सेफ भी हो।
भारत की बात करें तब कुछ सुरक्षित जगहें हैं (safest place for female solo travel in India) – लद्दाख, गोवा, कुर्ग, उद्दुपी, मुन्नार, शिलांग, स्पीति, पुडुचेरी, जैसलमेर, सिक्किम, मसूरी, अल्लेप्पी, उदयपुर, ऋषिकेश, वाराणसी, मैसूर, नैनीताल, औली, शिमला, कसोल, दार्जीलिंग, मनाली, खजुराहो और हम्पी | |
2. Female Solo Travel के लिए जरूरी और कम सामान लेकर जाएं
Solo Travel पर जाते हुए महिलाओं को इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए कि वह अपने साथ कम सामान लेकर जाएं जिससे कि उनका सफर आसान बने।
आप अगर ज्यादा सामान लेकर घर से निकलेंगी तो आप सही तरह से घूम नहीं सकेंगीं।
अकेले यात्रा करते टाइम आपको अपना सारा सामान खुद ही उठाना पड़ेगा इसलिए इसे जितना हल्का रखेंगी उतना ही बेहतर होगा।
इसके लिए आप सबसे पहले एक लिस्ट बना लें और ऐसी चीजों का नाम लिखें जिनके बिना आपकी यात्रा संभव नहीं है।
अब जो भी सामान आपने अपनी सूची में लिखा है उसी के अनुसार अपनी पैकिंग करें।
लेकिन फिर भी इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने बैग को बहुत ज्यादा ना भरें।
अपने बैग में फर्स्ट एड किट और ब्लैक पेपर स्प्रे जरूर रखें।
3. Solo Trip पर जाने से पहले अपने जरूरी Documents अपने पास रखें
सभी Females को Solo Travel से पहले चाहिए कि आप अपने सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अपने साथ रखें।
जो भी आपके पास कैश हो उसे और अपने कार्ड्स को किसी सुरक्षित जगह पर रखें।
जब आप घर से बाहर घूमने के लिए जाती हैं तो आपको ऐसी दुनिया का अनुभव करने को मिलेगा जिसे आप अभी तक नहीं जानतीं।
इसलिए अपने सभी important documents अपने होटल के कमरे के लॉकर में सुरक्षित रखें।
इसके अलावा सबकी एक फोटोकॉपी भी जरूर करवा लें जिससे कि कभी कोई इमरजेंसी हो जाए तो आपको किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।
अगर आप कार्ड इस्तेमाल कर रहीं हैं तो उसका पासवर्ड आप बार-बार बदलती रहें क्योंकि कुछ जगहों पर सुरक्षित रहने के लिए ऐसा करना जरूरी होता है।
इसके अलावा आप अपने साथ कैश भी जरूर रखें लेकिन बहुत कम रखें।
कई बार ऐसा हो सकता है कि आपका एटीएम कार्ड काम ना करें और आपको पैसों की जरूरत पड़ जाए तो इसलिए ऐसा करना जरूरी है।
4. Female Solo Trip पर निकलने से पहले Hotel Booking जरूर करें
Solo Female traveller को चाहिए कि वह अपने घर से जब यात्रा पर निकले तो उससे पहले ही अपने रहने के लिए जगह बुक कर लें।
जब आप अकेले सफर करती हैं तो आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होती है।
इसलिए किसी ऐसे होटल का चयन करें जहां पर 24 घंटे फ्रंट डेस्क और सिक्योरिटी की सुविधा हो।
किसी अनजान के साथ अपना रूम बिल्कुल भी शेयर ना करें।
इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका होटल किसी सुनसान इलाके में नहीं होना चाहिए।
जब भी आप होटल बुक करें तो उसके बारे में पहले जानकारी जरूर हासिल कर लें साथ ही आप गूगल मैप पर उसके रिव्यूज भी पढ़ सकती हैं।
जिस होटल के कमरे में आप ठहरीं हों उसके बारे में अपने दोस्तों और घरवालों को जरूर बता दें जिससे कि उन्हें भी पता होना चाहिए कि आप कहां पर हैं।
5. Female Solo Traveller सोशल मीडिया पर अपनी लोकेशन पोस्ट न करें
सोलो फीमेल ट्रैवलर को चाहिए कि सोशल मीडिया पर कभी भी अपने सटीक लोकेशन पोस्ट ना करें।
ऐसा करने पर कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग आपके ठिकाने तक आ सकते हैं।
हो सकता है कि ऐसा ना हो लेकिन अपने आप को सेफ रखने के लिए आपको ऐसा करना जरूरी है।
इसलिए आप जिस भी स्थान पर हों उसके बारे में कोई भी जानकारी शेयर ना करें लेकिन अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है और उसमें सिर्फ आपके खास दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हैं तो तब आप ऐसा कर सकती हैं।
लेकिन आप अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर से कह दें कि वह आपके अकेले घूमने जाने की बात दूसरों के साथ शेयर ना करें।
कभी भी इस बात के बारे में पोस्ट ना करें कि आप वापस आ रहीं हैं बल्कि जब आप सुरक्षित अपने घर पर पहुंच जाएं तो तब आप इसके बारे में सबको बता सकतीं हैं।
देखना न भूलें! |
6. Solo Trip पर अजनबियों के साथ ज्यादा घुलें मिलें नहीं
यात्रा के दौरान ऐसा नहीं हो सकता कि आप किसी से बातचीत ना करें क्योंकि हमें कई बार लोगों से बात करनी पड़ जाती है।
इसलिए अजनबियों से आप एक दूरी बनाकर रखें और ज्यादा बातचीत करने से बचें।
ऐसे लोगों के साथ अपनी सभी बातें साझा करना सुरक्षित नहीं होता जिनसे आप यात्रा के समय मिलती हैं।
इसके अलावा कभी भी उन्हें यह बात बिल्कुल ना बताएं कि आप solo trip पर निकली हो।
साथ ही यह भी बताने से परहेज करें कि आगे आपका कहां जाने का प्रोग्राम है।
अपनी सही दिशा के बारे में अजनबियों को ना बताना ही ठीक रहता है।
7. Solo Travelling के लिए लोकल सिम कार्ड खरीदें
आपके पास एक लोकल सिम कार्ड भी होना चाहिए क्योंकि यह आपको कई प्रकार की समस्याओं से बचा सकता है।
इससे आपको कई चीजें करने में आसानी हो जाएगी जैसे कि आप अपने लिए एक कैब बुक कर सकती हैं।
आप अपने दोस्तों के साथ संपर्क में रह सकती हैं और इतना ही नहीं आप अपने घर के लोगों को भी जरूरत के समय फोन कर सकती हैं।
जब आप किसी टैक्सी में बैठें तो अपने किसी जानने वाले को फोन करें और ड्राइवर की लाइसेंस प्लेट को ऊंची आवाज में पढ़ें।
आपकी यह आवाज ड्राइवर के कानों तक भी जानीं चाहिए।
ऐसा करके आप अपनी सुरक्षा को मजबूत बनाती हैं क्योंकि कई बार टैक्सी ड्राइवर भी महिलाओं के साथ आपराधिक गतिविधि कर बैठते हैं।
8. अकेले अंधेरे में यात्रा करने से बचें
Female Solo Traveller को चाहिए कि हमेशा दिन के समय ही यात्रा करें।
अगर आप किसी नए शहर में घूमने के लिए जा रहीं हैं तो आप इस बात को सुनिश्चित करें कि आप अंधेरा होने से पहले पहले अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाएं।
इसके साथ ही साथ अगर आपने होटल में बुकिंग कर रखी है तो आपको चाहिए कि आप होटल से अपनी पिकअप व्यवस्था करवाएं।
नई जगह पर आपको रास्तों के बारे में जानकारी नहीं होती इसलिए होटल पिकअप फैसिलिटी आपको काफी सहायता दे सकती है।
9. Female Solo Travel के दौरान महंगी ज्वेलरी ना पहनें
एकल यात्रा पर निकलते हुए महिलाओं को चाहिए कि वह महंगी ज्वेलरी ना पहनें।
अगर आपने अपने हाथों और गले में महंगी ज्वेलरी पहनी हुई है तो उसे फौरन उतार दें क्योंकि इसकी वजह से चोर और आपराधिक लोग आपके पीछे लग सकते हैं।
आपके गहने छीनने के लिए वो आप पर हमला भी कर सकते हैं जो कि आपको काफी मुसीबत में डाल सकता है।
इसके बजाय आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनें जो देखने में भी खूबसूरत लगती है और आपको भी सुरक्षित रखती है।
10. Safe Solo Travel के लिए स्थानीय रीति-रिवाजों को समझें
चाहे आप भारत में यात्रा पर निकली हों या फिर आप विदेश में घूमने के लिए जा रहीं हों आपके लिए जरूरी है कि आप जिस जगह भी जा रही हैं वहां के स्थानीय रीति-रिवाजों को समझें और उन्हीं के अनुसार रहें।
साथ ही आपको इस बात का ध्यान भी रखना होगा कि आप किसी भी धार्मिक या राजनीतिक मामले पर नई जगह पर कोई बातचीत ना करें।
इसके अलावा इस बात पर भी विशेषतौर पर ध्यान दें कि आपने जो कपड़े पहने हैं वह उस जगह के अनुसार ही होने चाहिएं।
वैसे आपके कपड़े मामूली होने चाहिएं जिससे कि किसी को यह ना लगे कि आपकी माली हालत क्या है।
11. सोलो ट्रैवल से पहले अपना हेल्थ इंश्योरेंस करवाएं
जब आप solo travel पर निकलती हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास आपका हेल्थ इंश्योरेंस होना चाहिए।
घर से बाहर जब आप निकलती हैं तो इस बात की गारंटी नहीं है कि आपके साथ कोई दुर्घटना नहीं घटेगी।
यह दुनिया ऐसी ही है जहां पर कभी भी कुछ भी हो सकता है।
इसलिए आपको चाहिए कि आप अपना मेडिकल इंश्योरेंस कवर जरूर खरीदें।
इसके अलावा अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो ऐसे में आप अपने डॉक्टर से एक बार मशवरा कर लें कि सफर पर जाना आपके लिए सही रहेगा या नहीं।
आपके डॉक्टर आपको जो भी सलाह दें उस पर अमल करें और जो भी जरूरी दवाइयां हैं उन्हें भी अपने साथ लेकर जाना ना भूलें।
12. पूरी यात्रा के दौरान हमेशा सतर्क रहें
Female Solo Traveller होने के नाते आपको हमेशा सतर्क रहना होगा।
अगर किसी जगह पर जाते हुए आपको बुरा महसूस हो रहा है तो आप अपने मन की आवाज को सुनें और वहां पर ना जाएं।
अगर आप किसी फुटपाथ पर चल रहीं हैं तो ऐसे में अपने बैग को सड़क के किनारे की तरफ ना रखे हैं बल्कि उससे दूरी पर रखें।
इसके अलावा अगर कभी आपको ऐसा लगता है कि कोई कार आपका पीछा कर रही है तो आप तुरंत अपनी दिशा बदल दें।
जिस तरह आप चल रही हैं आप उसके उल्टी तरफ चलना शुरू कर दें।
इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति आपका पैदल पीछा कर रहा है तो उससे बचने के लिए आपको चाहिए कि आप जल्दी से सड़क पार करें और किसी पब्लिक प्लेस पर पहुंच जाएं।
इन सब बातों के अलावा आपको चाहिए कि आप कभी भी रात के टाइम एटीएम का इस्तेमाल ना करें।
13. Solo Travelling के दौरान Music सुनने से बचें
वैसे तो यात्रा के दौरान म्यूजिक सुनना काफी आनंदमयी होता है लेकिन अगर आप female solo traveller है तो ऐसा करने से बचें।
आपके कान पूरी तरह से खुले होने चाहिएं जिससे कि आपके आसपास होने वाली गतिविधियां आपको पता चल सकें।
बहुत-सी महिलाओं को तेज आवाज में म्यूजिक सुनना बहुत अच्छा लगता है लेकिन यह आदत आपको कई बार मुसीबत में भी डाल सकती है।
इसलिए बेहतर यही होगा कि आप अपने फोन को एक तरफ रख दें और आसपास लोगों पर नजर बनाए रखें इससे आपको काफी फायदा होगा लोगों को जानने और समझने में।
14. Female Solo Trip के दौरान हेल्दी फूड खाएं
अकेले घूमने वाली महिला यात्रियों को चाहिए कि यात्रा के दौरान कोशिश करें कि अच्छा खाना ही खाएं।
यहां अच्छे खाने से मतलब है कि खाना हेल्दी होना चाहिए अत्यधिक स्वादिष्ट नहीं।
बहुत-सी महिलाओं को स्वादिष्ट खाना बहुत ज्यादा पसंद होता है लेकिन सफर के समय यह आदत आपकी सेहत को खराब कर सकती है।
इसलिए ज्यादा मसालेदार और फ्राई फूड से खुद से दूर रखें।
ऐसा खाना खाएं जो आपको एनर्जी दे और डाइजेस्ट भी हो जाए।
खाने के अलावा आपको भरपूर मात्रा में पानी भी पीना जरूरी है।
इसके लिए आप पानी की बोतल हमेशा अपने साथ रखें और थोड़े-थोड़े अंतराल में उसे पीतीं रहें।
15. अपनी सोलो यात्रा का भरपूर आनंद लें
सब तरह की बातों को ध्यान में रखते हुए यह भी जरूरी है कि आप अपनी यात्रा का खूब मजा लें।
इसमें कोई शक नहीं कि अकेले यात्रा करना आपके लिए बहुत ही अनोखा अनुभव साबित होगा।
इसलिए अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद आप एक अच्छा समय बताएं जिससे कि आप तरो-ताजा हो सकें।
आप जिन स्थानों पर घूमे वहां पर फोटो लें और चाहें तो आप उनके बारे में एक जर्नल भी लिख सकती हैं।
इसके अलावा यदि किसी जगह पर आपको कुछ पसंद आता है तो उसे जरूर खरीदें।
लेकिन शॉपिंग करते टाइम इस बात का ध्यान रखें कि आप कम से कम सामान ही खरीदें ताकि आपको उसे संभालने में कोई समस्या ना हो।
और अंत में…
सोलो फीमेल ट्रैवलर के लिए 15 बेस्ट यात्रा टिप्स के इस आर्टिकल (how to travel safely as a woman) में हमने आपको बताया कैसे आप अकेले यात्रा पर जा सकती हैं।
आपके सफर को सुरक्षित और यादगार बनाने के लिए हमने आपको कुछ जरूरी टिप्स बताएं हैं उन्हें आपको जरूर फॉलो करना चाहिए।
इस तरह से आप अकेले घूम कर अपने जीवन का सबसे खूबसूरत एहसास करेंगीं जिसे आप शायद कभी भूल पाएं।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें जिससे कि अगर कोई महिला अकेले घूमने जाना चाहती है तो उसकी भी सहायता हो सके।