सफ़र के दौरान ये 15 गलतियाँ करने से बचें – जानिए कैसे?

क्या आप सफ़र पर निकल रहे हैं?

क्या आपको पता है कि यात्रा के दौरान कुछ गलतियां आप पर बहुत भारी पड़ सकती हैं?

इसमें कोई शक नहीं कि घूमना फिरना हर किसी के लिए बहुत यादगार होता है लेकिन कुछ गलतियां करके आप अपने सफर का सारा मजा किरकिरा कर सकते हैं।

तो बेहतर यही होगा कि आप उन सभी बातों का ध्यान रखें जिनके कारण आपको बहुत सी समस्याएं हो सकती हैं।

फिर आप चाहें अकेले हों या अपने परिवार के साथ घूमने जा रहे हों, यात्रा के दौरान कुछ चीजें आपको नहीं करनी चाहिएं।

तो आखिर वो कौन सी गलतियां हैं?

आपकी सहायता के लिए हम उन मुख्य 15 गलतियों के बारे में बताएंगे जो सफ़र के दौरान आपको नहीं करनी चाहिएं।

साथ ही हम आपको बताएंगे कि आप उनसे कैसे बच सकते हैं।

विषय-सूची छिपाएं
सफ़र के दौरान होने वाली 15 गलतियाँ | 15 Travel Mistakes to Avoid

सफ़र के दौरान होने वाली 15 गलतियाँ | 15 Travel Mistakes to Avoid

सफ़र

1. हद से ज्यादा सामान पैक करना

बहुत से लोगों की यह आदत होती है कि जब भी वह टूर पर निकलते हैं तो जरूरत से ज्यादा सामान पैक कर लेते हैं।

बल्कि कुछ लोग तो ऐसी चीजें भी अपने साथ पैक कर लेते हैं जिनकी उनको बिल्कुल भी जरूरत नहीं होती।

अगर आप भी ट्रेवलिंग पर जाते टाइम फालतू का सामान पैक करते हैं तो यह बहुत गलत है।

यदि आपके पास ज्यादा सामान होगा तो आप अपने सफ़र का आनंद नहीं ले पाएंगे क्योंकि आपका अधिकतर समय अपने सामान की देखभाल करने में और उसे संभालने में ही निकल जाएगा।

क्या करें?

  • आवश्यक चीजों की एक लिस्ट बनाएं।
  • अपने पहनने के लिए कपड़े की बहुत ज्यादा ना रखें।
  • महिलाएं अपने साथ कॉस्मेटिक का सामान ज्यादा ना लेकर जाएं।
  • पैकिंग करने से पहले इस बात को सुनिश्चित कर लें कि आपने कोई अनावश्यक चीज अपने साथ तो नहीं रखी है।
  • इतना सामान ही रखें जितना आप संभाल सकते हैं।

2. सफ़र से पहले एडवांस बुकिंग ना कराना

यह एक ऐसी गलती है जिसे आमतौर पर बहुत से लोग करते हैं।

एडवांस बुकिंग ना कराने की वजह से आप काफी मुश्किल में पड़ सकते हैं ख़ास कर पीक सीजन में |

मान लीजिए कि आप अपने घर से अपना सारा सामान पैक कर के यात्रा के लिए निकलते हैं, ऐसे मैं आपको यात्रा के लिए टिकट ना मिले तो आपकी सारी योजना चौपट हो जाएगी।

इसके अलावा अगर आपने ठहरने के लिए होटल की एडवांस बुकिंग नहीं कराई है तो इससे भी आप मुश्किल में पड़ सकते हैं।

ऐसे में आपको अपने गंतव्य स्थान पर ठहरने के लिए जगह नहीं मिलेगी।

लेकिन यहां एडवांस बुकिंग से हमारा यह मतलब नहीं है कि आप महीनों पहले बुकिंग करा लें यह आपको काफी महंगा पड़ सकता है।

क्या करें?

  • आप जिस ट्रेन से, फ्लाइट से या बस से यात्रा करना चाहते हैं उसकी पहले से बुकिंग करा लें।
  • ठहरने के लिए होटल की भी एडवांस बुकिंग करा लें।
  • इसके अलावा इस बात का ध्यान भी रखें कि आप जो भी टिकट बुक कराएं वह सही नाम से कराएं।
यह भी देखें!

3. यात्रा के दौरान फिजूलखर्ची करना

वैसे तो घूमने फिरने पर हर इंसान पैसा खर्च करता है। ‌लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हद से ज्यादा फिजूलखर्ची करते हैं।

अपने पैसे को ऐसी चीजें खरीदने में वेस्ट करते हैं जिनकी उन्हें जरूरत नहीं होती।

लेकिन जरा सोचिए, यदि कोई इमरजेंसी हो जाए तो आप कहां से पैसे लाएंगे।

यह भी जरूरी नहीं है कि पैसे की कमी होने पर आपको तुरंत ही कोई रिश्तेदार या दोस्त पैसे पहुंचा दे। तो बेहतर होगा कि आप इस गलती को ना करें।

क्या करें?

  • शॉपिंग करते समय थोड़ा संयम से काम लें।
  • यदि आपके लिए कोई चीज आवश्यक नहीं है तो उसे खरीदने से बचें।
  • सिर्फ वो ही चीजें खरीदें जो आप यादगार या निशानी के तौर पर अपने घर ले जाएं।

4. गाइड के ऊपर निर्भर रहना

आमतौर पर जब लोग घूमने जाते हैं तो वह अधिकतर टूरिस्ट गाइड के ऊपर ही पूरी तरह से निर्भर रहते हैं।

लेकिन आप ऐसा ना करें क्योंकि कई बार आप इस वजह से परेशानी में पड़ सकते हैं।

आप अपने गाइड से बिछड़ सकते हैं या फिर अगर उसे कोई समस्या हो जाए तो किसी अनजान जगह पर आपको परेशानी हो सकती है।

क्या करें?

  • जिस जगह पर आप यात्रा के लिए जा रहे हैं वहां के बारे में पहले से ही सारी जानकारी जमा कर लें।
  • उस स्थान के बारे में जितनी ज्यादा से ज्यादा हो सके जानकारी हासिल करें।
  • यदि अनजान शहर या देश में आपको कभी कोई समस्या हो तो आप वहां के स्थानीय लोगों से मदद ले सकते हैं परंतु थोड़ा सोच समझ कर। हर एक व्यक्ति की बात पर भरोसा ना करके, कई स्थानीय लोगों से पूछें। 

5. मोबाइल फोन के प्लान को चेक ना करना

बहुत से लोग जब विदेश यात्रा पर जाते हैं तो वह अपने मोबाइल फोन के प्लान को अनदेखा कर देते हैं।

इस वजह से दूसरे देश में उन्हें काफी परेशानी हो सकती है।

इसलिए आप अपने सेल फोन का प्लान एक बार जरूर देख लें कि यात्रा करने के लिए आपके पास पर्याप्त और सही प्लान है या नहीं।

क्या करें?

  • सबसे पहले यह जानें कि आपके प्लान में क्या क्या शामिल है और ऐसा करना डाटा रोमिंग के खर्च से बचने के लिए जरूरी है।
  • यदि आप हवाई जहाज से यात्रा कर रहे हैं तो जहाज पर चढ़ने से पहले ही आप अपना मोबाइल डाटा बंद कर दें।
  • जिस जगह भी आप जा रहे हैं वहां के अनुसार ही अपने मोबाइल फोन के प्लान को खरीदें।

 6. सफ़र से पहले करेंसी एक्सचेंज ना करना

जब आप किसी दूसरे देश की यात्रा करते हैं तो खरीदारी करने के लिए आपको वहां की लोकल करेंसी की आवश्यकता पड़ती है।

इसलिए आप अपने सफ़र की शुरुआत करने से पहले ही गंतव्य स्थान की मुद्रा ले लें |

किसी भी खर्चे के लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड के ऊपर बिल्कुल निर्भर ना रहें क्योंकि किसी बाहरी जगह पर क्रेडिट कार्ड से पैसे खर्च करना आपको काफी महंगा पड़ सकता है।

क्या करें?

  • इसके लिए आप अपने बैंक से करेंसी चेंज कर सकते हैं या फिर आप किसी फॉरेन एक्सचेंज शॉप पर भी अपने पैसे बदल सकते हैं। ‌
  • एटीएम से पैसे निकालने के ऊपर भी निर्भर ना रहे क्योंकि अलग-अलग मुल्कों में एटीएम से पैसे निकालना महंगा होता है। इसलिए एटीएम या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ना करें।
  • आमतौर पर एयरपोर्ट पर करेंसी एक्सचेंज करना आपको काफी महंगा पड़ सकता है इसलिए इसे अवॉइड करें। 

7. सफ़र में अपने साथ जरूरी डॉक्यूमेंट ना लेकर जाना

यात्रा के दौरान अगर आपके पास जरूरी डॉक्यूमेंट नहीं है तो यह आपको काफी भारी पड़ सकता है।

आपके दस्तावेजों की आवश्यकता आपको बहुत सी जगहों पर हो सकती है।

डॉक्यूमेंट ना होने की वजह से कई बार आप बहुत सी ऐसी सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

क्या करें?

  • सबसे पहले अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपने पास रख लें।
  • अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को डबल चेक कर लें और यह सुनिश्चित कर लें कि कोई डॉक्यूमेंट रह तो नहीं गया।
  • अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट जैसे- आधार कार्ड, पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, आईडेंटिटी प्रूफ इत्यादि रख लें और इसके साथ साथ उनकी एक एक फोटो कॉपी भी करा कर रखें। 

8. ट्रैवल इंश्योरेंस ना खरीदने की गलती

दुनिया में बहुत सी ऐसी जगहें भी हैं जहां पर घूमने जाने के लिए आपके पास ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर होना चाहिए।

बुरा वक्त कभी भी आ सकता है और यात्रा के दौरान तो ऐसा होने की संभावना बढ़ जाती है।

कुछ लोग पैसे बचाने के चक्कर में अपना यात्रा बीमा नहीं करवाते और इसी वजह से मुसीबत के वक्त वह काफी परेशानी में पड़ जाते हैं।

इमरजेंसी होने पर इलाज करवाने के लिए आपको काफी ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ सकती है और किसी बाहरी देश में यह आपको काफी परेशानी में डाल सकता है।

क्या करें?

  • सफ़र पर जाने से पहले अपने लिए कोई उचित ट्रैवल इंश्योरेंस खरीद लें। यह आपको आपातकालीन स्थिति में कवर करने में मदद करता है।
  • अगर आपके साथ आपका पूरा परिवार है तो सभी का बीमा करवा लें।
  • चाहे आपको कितना भी यकीन क्यों ना हो कि जहां आप जा रहे हैं वहां पर आपके साथ कोई दुर्घटना नहीं हो सकती उसके बाद भी आप अपना ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर कराएं। 

9. सफ़र के दौरान जरूरी दवाइयां साथ ना लेकर जाना

किसी भी देश में घूमने जाते समय आपको वहां की सारी जानकारी होनी चाहिए।

बहुत से ऐसे देश भी हैं जहां पर पहुंच कर आपको कोई बीमारी या फिर इंफेक्शन की समस्या हो सकती है।

ऐसे में अगर आपके पास जरूरी दवाइयां ना हो तो यह आपको काफी मुश्किल में डाल सकता है।

क्या करें?

  • अपनी टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में सारी बातें आप पहले से ही रिसर्च कर लें।
  • इसके अलावा सभी अनिवार्य दवाइयां भी अपने साथ रख लें।‌
  • दवाई की प्रिस्क्रिप्शन जरूर रखें |
  • अगर आपको कोई बीमारी पहले से ही है तो अपने डॉक्टर से एक बार जरूर मशवरा कर लें।

 10. सफ़र के दौरान अपने कीमती सामान को सुरक्षित ना रखने की गलती 

किसी भी जगह पर घूमने जाते समय बहुत से लोग बहुत लापरवाह होते हैं।

लापरवाही की आदत की वजह से वह अपने कीमती सामान और पैसों को सुरक्षित नहीं रखते।

इस वजह से उनका सामान चोरी भी हो सकता है या फिर गुम भी हो सकता है।

ऐसे में किसी दूसरे देश में जब आपके महत्वपूर्ण सामान के साथ-साथ पैसे भी आपके हाथ से निकल जाते हैं तो आपके लिए वहां पर रहना काफी मुश्किल हो सकता है।

क्या करें?

  • अपने कीमती सामान को ऐसी जगह पर रखें जहां पर वह सुरक्षित तो रहे लेकिन दूसरे लोगों का ध्यान उस तरफ ना जा सके।
  • अपने पैसे को एक ही जगह पर ना रखकर अलग-अलग जगह पर रखें क्योंकि अगर एक जगह के पैसे चोरी हो जाते हैं या खो जाते हैं तो आप दूसरे पैसों का यूज कर सकते हैं।
  • अपनी सारी कीमती ज्वेलरी को अपने साथ लेकर ना जाएं।

 11. अपने बैंक को अपनी ट्रिप के बारे में ना बताना

अगर आप यात्रा पर जा रहे हैं तो इसके बारे में आपके बैंक को भी जरूर जानकारी होनी चाहिए।

यदि किसी वजह से आप विदेश में अपने क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं तो आपका बैंक आपकी पेमेंट को होल्ड पर रख सकता है। ‌

ऐसा इसलिए है क्योंकि सभी बैंकों ने ऑटोमेटिक फ्रॉड प्रोटेक्शन को एक्टिव किया होता है। ‌

ऐसे में आप बैंक को बिना बताए सफ़र पर जाते हैं तो आपको पैसे निकालने में या क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने में समस्या हो सकती है।

ऐसा इसलिए है क्योंकि बैंक को तो पता ही नहीं होगा कि आप किसी विदेश में यात्रा पर गए हुए हैं।

क्या करें?

  • इस परेशानी से बचने के लिए सरल सा तरीका यह है कि जब आप अपनी यात्रा प्लान करें तो इसके बारे में अपने बैंक को जरूर बताएं।
  • लेकिन फिर भी यदि किसी कारण आप बैंक से कांटेक्ट नहीं कर पाते और घूमने के लिए निकल जाते हैं तो तब आप अपने बैंक को अपनी ट्रिप के प्लान के बारे में फोन करके बता सकते हैं।

 12. गंतव्य स्थान की संस्कृति और सभ्यता को ना जानने की गलती 

आपकी जो भी ट्रैवल डेस्टिनेशन है वहां के कल्चर और नियम कानून को जाने बिना यात्रा ना करें।

कई बार ऐसा करना आपको काफी कठिनाई में डाल सकता है।

मिसाल के तौर पर सिंगापुर में सार्वजनिक स्थानों पर च्यूइंग गम खाना मना है और अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसे इसके लिए जुर्माना देना पड़ सकता है।

इसके अलावा सभी देशों के अलग-अलग कानून होते हैं, पहनावा अलग होता है।

इसलिए आपके लिए जरूरी है कि सभी की इज्जत करें।

क्या करें?

  • जिस देश या जगह पर आप घूमने के लिए जा रहे हैं वहां की संस्कृति और कानून को अच्छी तरह से समझ लीजिए।
  • ऐसे कपड़ों का चुनाव करें जो आपकी ट्रैवल डेस्टिनेशन कंट्री की संस्कृति के अनुसार हो।
  • कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे आपको जुर्माना देना पड़े।
  • इसके साथ ही साथ दूसरों की भावना और संस्कृति को भी ठेस पहुंचाने की कोशिश ना करें।

 13. किसी प्रमुख पर्यटन स्थल के पास भोजन करना 

जब आप किसी प्रमुख पर्यटन स्थल पर होते हों तो वहां पर आप भोजन ना ही करें तो ही बेहतर है।

इसका पहला कारण है कि वहां पर आपको खाना खाना काफी महंगा पड़ता है और साथ ही खाने में कोई भी टेस्ट नहीं होता।

इस तरह से आपको एक बहुत ही खराब क्वालिटी के खाने के लिए बहुत पैसे देने पड़ते हैं।

क्या करें?

  • आप सबसे पहले तो किसी प्रमुख पर्यटन स्थल पर भोजन करने का इरादा ही छोड़ दें।
  • आप वहां पर लोकल फूड रेस्टोरेंट्स तलाश करें।
  • इसके अलावा आप गूगल मैप की भी हेल्प ले सकते हैं और यह जान सकते हैं कि आपको कौन सी जगह पर अच्छा खाना खाने का मौका मिल सकता है।

 14. अपनी ट्रैवल डेस्टिनेशन के लिए वीजा की जरूरत को चेक ना करना

यदि आप किसी विदेश में घूमने के लिए जा रहे हैं और वहां पर वीजा के बिना प्रवेश नहीं है तो ऐसे में आप मुश्किल में आ सकते हैं।

आपको वहां से वापस लौटा दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ अगर आपका वीजा एक्सपायर हो गया होगा तो तब भी आपको एंट्री नहीं मिलेगी।

कुछ देशों में आप ऑन अराईवल वीजा से घूमने के लिए जा सकते हैं लेकिन इन सब के बारे में आपको पहले से पता होना जरूरी है।

क्या करें?

  • जब आप अपनी यात्रा प्लान करें तो इस बात को जरूर सुनिश्चित कर लें कि जिस जगह पर आप जाना चाहते हैं वहां वीजा रिक्वायरमेंट क्या है।
  • अपने वीजा की एक्सपायरी डेट को यात्रा से पहले जरूर चेक कर लें। 

15. शराब का अत्यधिक सेवन करना

यात्रा के दौरान बहुत से लोग काफी मात्रा में ड्रिंक कर लेते हैं जो कि उन्हें मुसीबत में डाल सकता है।

अगर आप भी सफ़र पर निकले हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप शराब इत्यादि का अधिक सेवन ना करें।

अगर कोई आपातकालीन स्थिति हो जाती है, ऐसे में अगर आपके शरीर में अल्कोहल की मात्रा होगी, तो आपका इंश्योरेंस होने के बावजूद भी सारा खर्चा आपको उठाना पड़ेगा।

क्या करें?

  • दुर्घटना से बचने के लिए जरूरी है कि आप शराब का सेवन न करें।
  • यदि आपने मादक पदार्थों का सेवन कर लिया है तो तब बेहतर होगा कि आप अपने होटल में ही रहें।
  • किसी भी सूरत में शराब पीकर ड्राइविंग ना करें। 

और अंत में…

सफ़र के दौरान यह 15 गलतियां पड़ सकती है भारी के इस लेख में हमने आपको बहुत सारी महत्वपूर्ण बातें बताई।

यात्रा करना एक बेहद सुखद अनुभव होता है इसलिए आप कुछ गलतियां करके उसे खराब ना करें।

जब भी घूमने के लिए जाएं तो यही कोशिश करें कि आप ऐसी गलतियां ना करें जो किसी विदेश में आपको परेशानी में डाल दें।

हमें पूरी आशा है कि यह एक पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी रही होगी।

ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल पढ़ते रहें और इस लेख को अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें।

शेयर करें!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top