वीएफएक्स वीडियो तकनीक के बारे में आपने जरूर सुना होगा अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं |
वैसे सिनेमा की बात छोड़ें, आजकल तो विज्ञापन, वीडियो गेम से लेकर यूट्यूब वीडियो शूट करने के लिए भी VFX का इस्तेमाल किया जा रहा है |
अब प्रश्न यह उठता है कि आखिर यह वीएफएक्सएक्स क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है?
VFX का मतलब होता है विजुअल इफेक्ट्स और इस तकनीक की मदद से आपको स्क्रीन पर ऐसी चीज़ें दिखाई जातीं है जो वास्तव में वहां होती ही नहीं हैं |
किसी भी वीडियो में रोचकता लाने या फिर असम्भव से सीन को सम्भव बनाने के लिए ही विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है |
उदहारण के लिए मशहूर हॉलीवुड फिल्म टाइटैनिक या जुरासिक पार्क और भारतीय फिल्म बाहुबली, RRR या रोबोट में VFX का भरपूर इस्तेमाल किया गया था |
आइये विस्तार से जानते हैं इस तकनीक के बारे में |
वीएफएक्स क्या है | What is VFX Meaning in Hindi?
इस तकनीक के बारे में और अधिक जानने से पहले आइये देखते हैं कि वीएफएक्स का फुल फॉर्म क्या होता है?
वीएफएक्स फुल फॉर्म (VFX full form) – विजुअल इफेक्ट्स (Visual effects)
VFX meaning in Hindi – दृश्य प्रभाव
इसका मतलब वीएफएक्स तकनीक से कोई भी दृश्य में ऐसा प्रभाव मिल सकता है जो हम दिखाना चाहते हैं और जिसे लाइव शूट करना बहुत ही खतरनाक, कठिन या असंभव होता है |
ऊपर दिए गए बाहुबली के वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि कैसे वीएफएक्सएक्स आर्टिस्ट बड़ी ही मेहनत से ऐसी चीज़ों को बना देते हैं जो वास्तव में हैं ही नहीं |
VFX तकनीक के प्रयोग से पर्यावरण, वस्तुओं, प्राणियों और यहां तक कि ऐसे लोगों को बनाया जा सकता है जिन्हें परदे पर दिखाना लगभग असंभव होता है |
विज़ुअल इफेक्ट्स वास्तविक फिल्म शूटिंग में नकली या एनिमेटेड इमेजेज के साथ मिलाकर बनाया जाता है जो बाद में देखने में बिलकुल असली जैसा ही लगता है |
इस तकनीक का इस्तेमाल करने से असली सीन शूट करने के मुकाबले काफी कम खर्च होता है, समय बचता है और यह आसान होने के साथ साथ सुरक्षित भी होता है |
आपने वीएफएक्स के अलावा एसएफएक्स के बारे में भी जरूर सुना होगा पर क्या आप जानते हैं कि इन दोनों में क्या अंतर है?
एसएफएक्स क्या है | SFX और VFX में क्या अंतर है?
SFX का full form होता है स्पेशल इफेक्ट्स (Special Effects) और यह वीएफएक्स से अलग होता है |
जहाँ VFX को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से शूटिंग के बाद में एडिटिंग के दौरान जोड़ा जाता है वहीँ SFX यानि स्पेशल इफेक्ट्स को वीडियो शूटिंग के दौरान ही इस्तेमाल किया जाता है |
वीएफएक्स (VFX) – जैसे ऊपर दिखाए गए टीवी विज्ञापन के लिए भीड़ और स्टेडियम को बाद में जोड़ा जाना
एसएफएक्स (SFX) – इसे सेट पर ही रियल टाइम में उपयोग किया जाता है जैसे नकली बारिश, नियंत्रित विस्फोट, गोली की आवाज़, घाव या नकली मेकअप इत्यादि|
देखना न भूलें! |
वीएफएक्स का इस्तेमाल कैसे किया जाता है | How VFX Works in Hindi?
अब आप सोच रहे होंगे कि वीएफएक्सएक्स कलाकार, निर्माता और संपादक इन शानदार प्रभावों को कैसे लागू करते हैं?
विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल नीचे बताये गए एक या इनसे अधिक तरीकों से किया जा सकता है :-
- सीजीआई
- क्रोमा की
- मोशन कैप्चर
क्या हैं ये, आइये जानते हैं !
1. सीजीआई (CGI) क्या है?
CGI का full form होता है कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी (Computer-Generated Imagery) और इसका hindi meaning है कंप्यूटर के द्वारा बनाया गया एक काल्पनिक दृश्य |
फिल्म और टेलीविज़न जगत में सीजीआई का प्रयोग डिजिटल रूप से बनाये गए वीएफएक्स का एहसास कराने के लिए किया जाता है |
यह एक प्रकार का कंप्यूटर ग्राफ़िक्स होता है जिसे 3D VFX या 3D मॉडलिंग भी कहा जाता है जिसमें किसी वस्तु, सतह, जीवित या काल्पनिक प्राणी के 3D मॉडल को बनाया जाता है |
CGI VFX का इस्तेमाल बड़ा महल, ड्रैगन, राक्षस इत्यादि जैसी चीज़ों की रचना के अलावा भी सूक्ष्म चीज़ें जैसे स्टेडियम को भरा या किसी युद्ध में सैकड़ों सैनिकों को दिखाने से लेकर किसी अभिनेता की उम्र को छोटा या बड़ा दिखाने के लिए भी किया जाता है|
आजकल सीजीआई का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है क्योंकि यह अक्सर सामान्य तरीकों से सस्ता होता है |
जैसे आजकल शूटिंग के दौरान किसी चीज़ का भौतिक मॉडल बनाने से लेकर भीड़ के दृश्यों के लिए एक्स्ट्रा को काम पर रखने की ज़रुरत अब नहीं होती है |
2. कंपोजिटिंग | क्रोमा-की | ग्रीन स्क्रीन वीडियो क्या है?
अब मान लें किसी काल्पनिक सीन के लिए सीजीआई से 3D मॉडल तैयार कर लिए गए और अब उन्हें मुख्य सीन में जोड़ना है तब यह कैसे किया जाता है?
कंपोजिटिंग या क्रोमा कीइंग वो तकनीक है जिसमें अलग-अलग सीन को कुछ इस तरह से फ्रेम में जोड़ा जाता है जिससे ऐसा लगे कि वह वाकई उसी स्थान पर थे |
इस काम के लिए ग्रीन स्क्रीन (हरे परदे) या ब्लू स्क्रीन (नीले परदे) का बैकग्राउंड में इस्तेमाल किया जाता है जिसे बाद में सॉफ्टवेयर की मदद से उस चीज़ के साथ बदल दिया जाता है जिसे दिखाना होता है |
पहले बैकग्राउंड में कुछ भव्य सीनरी या ऐसा ही कुछ दिखाने के लिए मैट पेंटिंग का सहारा लिया जाता था पर आजकल यही काम CGI की मदद से गुणवत्तापूर्वक किया जाता है |
फिल्मों के अलावा तो आजकल लोग यूट्यूब के लिए भी ग्रीन स्क्रीन वीडियो शूट कर रहे हैं जिसमें बाद में एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से मनचाहा बैकग्राउंड लगाया जा सकता है |
अब आप पूछ सकते हैं कि –
VFX background में ग्रीन स्क्रीन (हरा रंग का पर्दा) का ही इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
वीएफएक्स बैकग्राउंड में ग्रीन स्क्रीन ही यूज़ किया जाता है क्योंकि :-
- हरा रंग किसी भी प्राकृतिक त्वचा टोन या बालों के रंग से मेल नहीं खाता है जिससे एडिटिंग के दौरान पृष्ठभूमि को हटाना आसान होता है |
- किसी और रंग के पर्दे का प्रयोग करने से बैकग्राउंड हटाने पर अभिनेता/अभिनेत्री के चेहरे पर काफी असर पड़ता है|
- अगर अभिनेता/अभिनेत्री के कपड़े हरे रंग के हों तब ब्लू स्क्रीन का प्रयोग किया जाता है |
3. मोशन कैप्चर क्या है?
मोशन कैप्चर एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से अभिनेता/अभिनेत्री के मूवमेंट्स को डिजिटली रिकॉर्ड किया जाता है और फिर इन मूवमेंट्स को एक 3डी मॉडल में ट्रान्सफर किया जाता है |
इसकी मदद से एक डिजिटल और काल्पनिक करैक्टर में भी हाव भाव पैदा किया जाता है |
इसमें एक्टर को एक मोशन कैप्चर सूट पहनाया जाता है जिसमें कुछ स्पेशल मार्कर होते हैं जिसे वीडियो कैमरा ट्रैक कर सकता है |
चेहरे के हाव भाव को नापने के लिए कई बार चेहरे पर भी मार्कर डॉट्स बनाये जाते हैं और कैमरा इसे ट्रैक करता है |
इसके बाद कैमरे से कैप्चर किए गए डेटा को मोशन कैप्चर सॉफ़्टवेयर की मदद से 3D मॉडल पर मैप कर दिया जाता है |
मोशन कैप्चर तकनीक का उपयोग फिल्म के अलावा भी मेडिकल और रोबोटिक्स में किया जाता है |
मशहूर वीएफएक्स सॉफ्टवेयर कौन से हैं | Popular VFX Software
विजुअल इफेक्ट्स (VFX) के लिए नीचे दिए गए vfx software का प्रयोग किया जाता है :-
- Autodesk Maya (ऑटोडेस्क माया)
- ZBrush (जेडब्रश)
- Nuke (न्यूक)
- Substance Designer (सब्सटैंस डिज़ाइनर)
- Adobe After Effects (एडोबी आफ्टर इफेक्ट्स)
- Marmoset Toolbag (मर्मोसेट टूलबैग)
- Adobe Premiere Pro (एडोबी प्रेमिरे प्रो)
- Arnold Renderer (अर्नाल्ड रेंडरर)
- Cinema 4D (सिनेमा 4डी)
- Syntheyes (सिंथेसिस)
- Mocha Pro (मोका प्रो)
- Fusion (फ्यूज़न)
- Flame (फ्लेम)
- Natron (नैट्रॉन) – Free VFX software
बेस्ट वीएफएक्स ऐप्स | Best VFX Apps
क्या आप अपने लेटेस्ट एंड्राइड कैमरा वाले मोबाइल फोन पर ही बेहतरीन इफेक्ट्स वाला वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं?
पेश हैं 3 बेहतरीन वीएफएक्स वीडियो इफेक्ट्स एडिटर ऐप्स जिसकी मदद से आप अपनी वीडियो में अनोखे इफेक्ट्स डाल सकते हैं |
1. FxGuru: Movie FX Director
2. FX Master
3. Movie Booth FX Free
और अंत में…
आशा करता हूँ कि अब तक आप समझ चुके होंगे कि vfx kya hota hai और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है |
वैसे तो ऊपर बताये गए प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर काफी महंगे आते है पर आप अपनी वीडियो में VFX software डालने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं |
बदलती तकनीक के साथ ही भविष्य में विजुअल इफेक्ट्स और भी उन्नत होता जायेगा और हम कल्पना को वास्तविकता में बदलते ऐसे ही देखते रहेंगे |
हमें कमेंट कर बताएं कि वीएफएक्सएक्स से जुडी यह बातचीत आपको कैसी लगी और आप कौन सी नई जानकारी चाहते हैं?
आने वाले पोस्ट को समय से पढने के लिए यात्राग्राफ़ी को सब्सक्राइब करें !
इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें |
वीएफएक्स से जुड़े आपके प्रश्न | VFX FAQs
वीएफएक्स फिल्म निर्माण से जुड़ी तकनीक है जिसमें आपको स्क्रीन पर ऐसी चीज़े दिखाई जाती हैं तो वास्तविक तौर पर वहां मौजूद नहीं हैं |
दृश्य प्रभाव
विजुअल इफेक्ट्स
Autodesk Maya, Hitfilm Pro, Blender, Adobe After Effects, ZBrush, Fusion, Flame
वीएफएक्स एक नकली दुनियां है जिसका उपयोग स्क्रीन पर कृत्रिम दृश्यों को बनाने के लिए किया जाता है और उन्हें किसी कैमरे से शूट नहीं किया जाता है। इसके विपरीत एनीमेशन एक प्रकार का मोशन ग्राफिक्स है जिसमें चित्रों को एक वेग से चलाया जाता है |
वीएफएक्स तकनीक के प्रयोग से पर्यावरण, वस्तुओं, प्राणियों और यहां तक कि ऐसे लोगों को बनाया जा सकता है जिन्हें परदे पर दिखाना लगभग असंभव होता है | विज़ुअल इफेक्ट्स वास्तविक फिल्म शूटिंग में नकली या एनिमेटेड इमेजेज के साथ मिलाकर बनाया जाता है जो बाद में देखने में बिलकुल असली जैसा ही लगता है | इसे बनाने के लिए vfx software का इस्तेमाल किया जाता है |
Natron (नैट्रॉन) एक Free VFX software है जो ओपन सोर्स भी है |
SFX का full form होता है स्पेशल इफेक्ट्स | इसे सेट पर ही रियल टाइम में उपयोग किया जाता है जैसे नकली बारिश, नियंत्रित विस्फोट, गोली की आवाज़, घाव या नकली मेकअप इत्यादि |
बाहुबली, RRR, रोबोट, शिवॉय, धूम 3, कृष 3, फैन, रा-वन
CGI का full form होता है कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी यानि कंप्यूटर के द्वारा बनाया गया एक काल्पनिक दृश्य | CGI कंप्यूटर ग्राफ़िक्स होता है जिसे 3D VFX या 3D मॉडलिंग भी कहा जाता है जिसमें किसी वस्तु, सतह, जीवित या काल्पनिक प्राणी के 3D मॉडल को बनाया जाता है |
VFX background में प्रयुक्त हरा रंग किसी भी प्राकृतिक त्वचा टोन या बालों के रंग से मेल नहीं खाता है जिससे एडिटिंग के दौरान बैकग्राउंड को हटाना आसान होता है |
Prime Focus, Red Chillies, Reliance Mediaworks, TATA Elxsi, Makuta VFX.