बच्चों के साथ यात्रा कैसे करें | 15 Best Children Travelling Tips

Last Updated on May 14, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव

क्या आप बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं?

क्या आपको पता है कि आप यात्रा में किस तरह से बच्चों का खास ख्याल रख सकते हैं (how to travel with baby & kids)?

अगर नहीं तो आपको इस बारे में पता होना चाहिए।

सफर के दौरान बच्चों का साथ कई बार आपको तनाव में डाल सकता है।

विशेषतौर से अगर आप किसी लंबी यात्रा पर जा रहे हैं तो तब आपको उनकी सुरक्षा को लेकर काफी सावधानी बरतनी पड़ती है।

लेकिन अगर आप कुछ जरूरी बातों को फॉलो करें तो आप अपने सफर को भी सुहाना बना सकते हैं और बच्चों के साथ तनाव मुक्त यात्रा कर सकते हैं।

उन टिप्स को जानने के लिए हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि इसमें हम आपको 15 ऐसे बेहतरीन तरीके बताएंगे जो आपके सफर को वास्तव में यादगार और टेंशन फ्री बना सकते हैं।

विषय-सूची छिपाएं
बच्चों के साथ टेंशन फ्री यात्रा कैसे करें | 15 Essential Baby & Kids Travelling Tips

बच्चों के साथ टेंशन फ्री यात्रा कैसे करें | 15 Essential Baby & Kids Travelling Tips

बच्चों के साथ यात्रा

1. सभी जरूरी चीजों को पैक करें | Pack all Travel Essentials for Baby & Kids

जब आप अपनी यात्रा की पैकिंग करें तो उसमें बच्चों के सामान का विशेषतौर पर ध्यान रखें जैसे कि खिलौने, डायपर, प्लास्टिक बैग|

यदि आपका baby छोटा है तो ब्रेस्टफीडिंग के लिए आपके पास एक दुपट्टा या फिर स्टोल होना चाहिए।

2. बच्चे की डेली रूटीन को ध्यान में रखें | Keep Children’s Daily Routine in Mind

जब आप अपनी यात्रा के लिए टिकट बुक कराएं तो उस टाइम आपको अपने baby और kids की डेली रूटीन को ध्यान में रखना होगा।

आपको यह पता होना चाहिए कि अगर सफर के दौरान उसे भूख लगती है या फिर उसकी नींद पूरी नहीं होती है तो ऐसे में वह रोने लगेगा।

तब आपको बच्चे को कंट्रोल करना मुश्किल हो सकता है।

तो बेहतर यही होगा कि जब आप अपना सफर शुरू करें तो उससे पहले ही अपने बच्चों को खाना खिला कर सुला दें।

इस तरह से बच्चा फिर ना तो रोएगा और ना आपको तंग करेगा।

3. फर्स्ट एड बॉक्स में रखे जरूरी चीजें | Keep First Aid Box Ready

जब आप बच्चों के साथ यात्रा करते हैं तो फर्स्ट एड बॉक्स में जरूरी दवाइयां रखें।

‌बच्चे नाजुक होते हैं और सफर के दौरान उनकी तबीयत खराब हो सकती है।

तो इसके लिए जरूरी है कि आप फर्स्ट एड बॉक्स में मोशन सिकनेस की दवाई, डाइजेशन की दवाई, एंटीसेप्टिक बैंडेज, थर्मामीटर के अलावा सर्दी ज़ुकाम की दवाइयां भी रखें।

इस तरह से आप बच्चे को तबीयत खराब होने पर तुरंत मेडिसन दे सकेंगें।

4. डॉक्टर से मशवरा करें | Consult Doctor Before Travel

जब आप अपने बच्चों के साथ यात्रा पर जाएं तो इस बारे में पहले डॉक्टर से एक बार राय जरूर ले लें।

जब आप डॉक्टर से संपर्क करेंगे तो वह आपको बच्चों की सुरक्षा को लेकर और सेहत को लेकर कुछ निर्देश देंगे जिन्हें आपको सफर के दौरान पालन करना होगा।

हालांकि बहुत से लोग इस ओर ध्यान नहीं देते लेकिन ऐसा करना आपके सफर को काफी राहत भरा बना सकता है।

5. बच्चों के आराम का रखें पूरा ध्यान | Consider Baby’s Comfort

जब आप यात्रा पर हों तो उस दौरान बच्चों के आराम का पूरा पूरा ख्याल रखें।

कई बार बच्चे सफर में बोर हो जाते हैं जिसकी वजह से वो रोना शुरू कर देते हैं। ‌

इस समस्या का समाधान यह है कि आप अपने बच्चों के पसंदीदा खिलौने अपने साथ रखें।

मिसाल के तौर पर कुछ बच्चों को पिक्चर में कलर करना पसंद होता है तो कुछ को आईपॉड से खेलना पसंद होता है।

इसलिए उनके लिए वही खिलौने रखें जो उन्हें सबसे ज्यादा अच्छे लगते हैं।

इस प्रकार वो बिजी रहेंगे और उनका सफर भी आसानी से कट जाएगा।

यह भी देखें:

6.  बच्चों के खाने-पीने का रखें ख्याल | Take Care of Kids Food and Drink

सफर में बच्चों के खाने पीने का खासतौर पर ध्यान रखना जरूरी होता है।

हमेशा बच्चों को खाने पीने के लिए ऐसी चीजें हीं दें जो आसानी से डाइजेस्ट हो जाएं।

बाजार से बना हुआ आहार उन्हें ना दें इसके बजाय उन्हें होममेड फूड खाने को दें।

चिप्स के बजाय उन्हें फल खिलाएं।

अगर आप बच्चों को फास्ट फूड या फिर बाजार का बना हुआ भोजन देती हैं तो उससे उन्हें उल्टी हो सकती है जो आपको काफी मुश्किल में डाल सकता है।

7. उपयुक्त डेस्टिनेशन का चुनाव करें | Select the Appropriate Destination

बच्चों के साथ यात्रा करते समय आपको अपनी ही नहीं बल्कि बच्चों की रुचि का भी ख्याल रखना जरूरी है।

अगर आप ऐसी जगह पर घूमने के लिए जाते हैं जो बच्चों को पसंद नहीं होती तो वो वहां जाकर खुश नहीं होंगें।

इसलिए जब भी यात्रा की प्लानिंग करें तो बच्चों की उम्र और उनकी रुचि को बिल्कुल भी अनदेखा ना करें।

इस तरह से जब आप बच्चों के मनोरंजन का पूरा ध्यान रखते हुए डेस्टिनेशन का चुनाव करते हैं तो उनके साथ साथ आपकी यात्रा भी काफी सुखद रहती है। ‌

8. बच्चों से बातें करें | Talk to Your Children

जब आप बच्चों के साथ ट्रैवलिंग पर हों तो अपने मोबाइल फोन में या फिर दूसरी चीजों में इतने ज्यादा बिजी ना हों कि आपका अपने बच्चों की तरफ बिल्कुल भी ध्यान ना रहे।

यदि आप ऐसा करते हैं तो यह गलत है क्योंकि ऐसे में बच्चे बहुत ज्यादा बोरियत महसूस करने लगते हैं।

इसलिए ज्यादा से ज्यादा इस बात की कोशिश करें कि बच्चों के साथ आप खुद को जितना हो सके इंगेज रखें।

अगर वे कोई गेम खेल रहे हैं तो आप भी उनके साथ खेलें।

अपनी डेस्टिनेशन के बारे में उनसे बातें करें और उनसे भी उनकी राय जरूर पूछें।

9. बच्चों का स्ट्रोलर रखें साथ | Keep Baby Stroller with You

हमेशा अपने बच्चे का स्ट्रोलर सफर के दौरान आपके साथ होना चाहिए।

खासकर जब आप एयरपोर्ट पर हों तो स्ट्रोलर आपके लिए काफी हेल्पफुल होता है।

छोटे बच्चे को हमेशा गोद में उठाने से आपको बहुत ज्यादा थकावट हो सकती है।

ऐसे में स्ट्रोलर आपके लिए काफी काम आ सकता है क्योंकि आप इस पर बच्चे को ले जाने के साथ-साथ जरूरी सामान भी लेकर जा सकते हैं।

10. अपने बच्चे के गले में कोई पहचान चिन्ह डालें | Put Identification Mark Around Your Child’s Neck

यह आपको थोड़ा अटपटा जरूर लग सकता है लेकिन यह है बहुत काम का आईडिया।

आप अपने बच्चे के गले में ट्रैवलिंग करते समय कोई लॉकेट डाल दें। ‌

या फिर आप उनके बाजू पर कोई टेंपरेरी टैटू भी बनवा सकते हैं।

लॉकेट या टैटू में जरूरी जानकारी डालें जैसे कि बच्चे का नाम और आपका मोबाइल नंबर।

ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर कभी आपका बच्चा भटक जाता है तो वह आपसे आसानी से संपर्क कर सकेगा। ‌

11. सही सीट का चयन करें | Select the Correct Seat

अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो यह सुनिश्चित करें कि आपकी सीट खिड़की के पास हो।

इससे आपको यह फायदा होगा कि बच्चे को बाहर के नजारे देखने का अवसर मिलेगा जिससे कि वह ऊबेगा नहीं।

वहीं अगर आप विमान से यात्रा कर रहे हैं तो ऐसे में कोशिश करें कि आपको उसके बीच के गलियारे की सीट मिले क्योंकि इस तरह से आपके बच्चे को चलने में आसानी हो जाएगी।

अगर आपका baby छोटा है तब आप एकदम फ्रंट सीट ले सकते हैं जहाँ जगह अधिक होती है और वहां पर baby stroller भी रखा जा सकता है |

12. बच्चे को एकदम दूर यात्रा पर ना लेकर जाएं | Do not Take Child on Long Journeys

यदि आप किसी दूसरे देश घूमने जाना चाहते हैं तो एकदम से बच्चों को यात्रा पर ना लेकर जाएं।

बल्कि उससे पहले यह कोशिश करें कि आप किसी पास की डेस्टिनेशन पर यात्रा करें।

ऐसा करने से आपको इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि आपका बच्चा कितना लंबा सफर कर सकता है जिसमें वह खुद को कंफर्टेबल महसूस करें।

इस प्रकार से फिर जब आप किसी दूर जगह की यात्रा को प्लान करेंगे तो इससे आपको काफी सहायता मिलेगी।

13. बच्चों को ब्रेक दें | Give the Kids a Break

यात्रा के दौरान बच्चे लगातार बिजी रहने और खेलने से थक सकते हैं।

ऐसे में उन्हें जबरदस्ती खेलने के लिए ना कहें।

इसके बजाय आप उन्हें बीच-बीच में सुला सकते हैं।

ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि सफर करना बच्चों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है।

बच्चे एक ही स्थान पर काफी समय तक बैठकर नहीं रह सकते।

इसलिए यात्रा के हर चरण में आप थोड़ा सा ब्रेक जरूर लें और बच्चों को तरोताजा रखने के लिए जो भी संभव हो वह करें।

14. खुद को शांत रखें | Keep Yourself Calm

यात्रा करना आपके लिए काफी मुश्किल हो सकता है लेकिन फिर भी आप ऐसे में खुद को शांत रखें।

अगर आपको किसी बात पर गुस्सा आ रहा है तो उसे जाहिर ना करें।

जब आप शांत नहीं रहते हैं तो उससे बच्चे भी एग्रेसिव हो सकते हैं।

इसलिए इस बात का स्पेशल ध्यान रखें कि आपका जो भी बर्ताव है वह बच्चों पर काफी असर डालता है।

यदि बच्चे सफर में शांत नहीं रहते तो आप उन्हें बेहतर तरीके से नहीं संभाल सकेंगें।

15. बच्चों को ज्यादा रोक-टोक ना करें | Don’t Interrupt Children too Much

अकसर बच्चे बहुत ज्यादा रोक-टोक करने से चिढ़ जाते हैं।

इसलिए यात्रा के समय उन्हें हर बात पर ना रोकें।

यदि उन्हें कोई गेम खेलना पसंद है तो आप भी उसमें शामिल हो जाएं।

इसके साथ-साथ अपने बच्चों को छोटे-मोटे सुझाव भी देते रहें।

ऐसे सुझावों को बच्चे आसानी से मान लेते हैं।

इसके साथ-साथ उन्हें यात्रा का भरपूर आनंद लेने दें और आप खुद भी अपनी यात्रा को यादगार बनाने की कोशिश करें।

और अंत में…

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि बच्चों के साथ आप tension free travelling कैसे कर सकते हैं?

हमने आपको बताया कि आप किस तरह से कुछ बातों का ध्यान रखकर अपने बच्चों के साथ अपने सफर को शानदार बना सकते हैं।

वैसे इसमें कोई शक नहीं कि बच्चों के साथ सफर करना थोड़ा चैलेंजिंग होता है लेकिन यहां आपकी सूझबूझ काम आती है।

हमें आशा है कि हमारा यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित होगा।

ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें।

शेयर करें!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top