Last Updated on March 13, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव
अगर आप एक डीएसएलआर कैमरा खरीदना चाह रहें हैं तब सेकंड हैंड कैमरा खरीदकर काफी पैसों की बचत कर सकते हैं और साथ ही साथ हाई क्वालिटी वाला कैमरा भी ले सकते हैं |
जब भी फोटोग्राफी की बात आती है तो बेहतरीन फोटो कैप्चर करने के लिए एक high quality DSLR camera जरूरी होता है |
हालाँकि, एक नया कैमरा खरीदना काफी महंगा हो सकता है और यही वजह है कि कई फ़ोटोग्राफ़र अधिक किफायती विकल्प खोजने के लिए second hand camera बाज़ार की ओर रुख करते हैं।
पर आपको पुराने डीएसएलआर कैमरे को खरीदते समय सतर्क रहना आवश्यक है और यह कन्फर्म करना जरूरी है कि कैमरा अभी भी अच्छी स्थिति में है और आपकी सभी जरूरतों को पूरा करता है |
आइये जानते हैं 10 बेहतरीन टिप्स जिनकी मदद से आप एक बढ़िया सेकेंड-हैंड डीएसएलआर कैमरा चुन सकते हैं |
बढ़िया सेकंड हैंड डीएसएलआर कैमरा खरीदने के लिए 11 बेस्ट टिप्स
1. कैमरा मॉडल पर रिसर्च करें
एक second hand DSLR camera चुनने से पहले आप उस मॉडल की खोज कर लें जिसे आप खरीदने में रुचि रखते हैं।
आप ऐसा न करें कि ‘भाई! आज एक कैमरा खरीदना है’ और फिर सेकंड हैण्ड मार्केट की ओर निकल लें इससे आप वहां पहुँच कर कंफ्यूज हो सकते हैं |
अगर आप किसी मॉडल पर पहले से रिसर्च करके बाजार जायेंगे तब आप को उसके फीचर और स्पेसिफिकेशन पहले से पता रहेंगे जिससे आप यह समझ पायंगे कि वह कैमरा आपकी जरूरतों को पूरा कर सकता है कि नहीं |
आप पहले से ही उस डीएसएलआर कैमरा के रिव्यु, comparison और फोटो देख कर जाएँ जिससे आपको उसका परफॉरमेंस जांचने में मदद मिल सके |
2. कैमरे की स्थिति यानि Physical Condition को ध्यान से जांचें
आप जो भी डीएसएलआर कैमरा लेने जा रहे हैं वह अभी भी बढ़िया तरीके से काम करता है कि नहीं यह जानने के लिए जरूरी है कि आप उसे खरीदने से पहले ठीक ढंग से जांच परख लें।
आप यह सुनिश्चित करें कि कैमरा बॉडी पर कोई डेंट या कोई अन्य क्षति के साथ-साथ एलसीडी स्क्रीन पर कोई दरार या खरोंच तो नहीं है।
इसके लिए आप कैमरे के सभी बटन और डायल को ठीक से चेक करें कि वह सही से काम कर रहे हैं कि नहीं।
साथ ही साथ आप लेंस माउंट को भी जांच लें और उस पर लेंस लगाकर और निकाल कर चेक कर लें कि लेंस सही से फिट होता है कि नहीं।
3. सेकंड हैंड डीएसएलआर कैमरा के शटर काउंट की जांच करें
शटर काउंट वह नंबर है जो बताता है कि आपके कैमरे का शटर कितनी बार activate हुआ है और इसे आपको अंदाजा लग सकता है कि कैमरे का उपयोग कितना किया गया है।
यह बिल्कुल उसी तरह से है कि जैसे आप कोई पुरानी कार खरीदने जाते हैं तो आप देखते हैं कि कार कितने किलोमीटर चल चुकी है ठीक उसी तरह से आपको कैमरे का shutter count भी जांचना बहुत आवश्यक है।
जब भी कैमरे से एक फोटो खींची जाती है तो फिर शटर काउंट एक संख्या बढ़ जाता है|
अगर आपके डीएसएलआर कैमरे का शटर काउंट काफी कम है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कैमरे का अधिक उपयोग नहीं हुआ है और वह खरीदने लायक हैं क्योंकि यह अभी लंबा चलेगा।
वैसे यह कोई गारंटी नहीं है कि अगर शटर काउंट बहुत अधिक है तो आपका कैमरा खराब ही हो जाएगा ।
कई बार DSLR Camera एक लाख से ऊपर के शटर काउंट पर भी बढ़िया से काम करते हैं पर कैमरा खरीदते वक्त अगर आप यही संख्या 60,000 से 70,000 के ऊपर देखते हैं तो फिर आपको दूसरा कैमरा तलाशना चाहिए।
अगर आप shutter count बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते हैं शटर काउंट क्या है और इसे कैसे पता करते हैं?
4. Second Hand DSLR Camera के इतिहास के बारे में जरूर पूछें
जब भी आप कोई सेकंड हैंड डीएसएलआर कैमरा खरीदने जा रहे हैं तो विक्रेता से कैमरे के इतिहास के बारे में जरूर पूछें।
आप यह पता लगाएं कि वह कितने समय से कैमरे का मालिक है और क्या वही असली मालिक है या फिर उसने यह कैमरा कभी किसी और से खरीदा था।
आप seller से यह भी पूछें कि क्या यह कैमरा कभी गिरा था या क्षतिग्रस्त हुआ था और क्या पहले कभी इसकी किसी प्रकार से कोई सर्विसिंग या मरम्मत की गई थी या नहीं।
यहां यह बात तो तय है कि कोई भी seller पूरी तरह से यह सब बातें खरीदने वाले को नहीं बताता है पर फिर भी आप उसे यह पूछ कर देखें कि यह कैमरा चलाते वक्त आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है या नहीं।
इन सब प्रश्नों में से अगर आपको 50% के उत्तर भी मिल जाते हैं तो फिर आप को उस कैमरे के बारे में काफी जानकारी मिल जाएगी।
5. सेकंड हैंड डीएसएलआर कैमरे के सेंसर और लेंस की जांच करें
कैमरे का सेंसर ही उसका दिल है और वह सभी कुछ कंट्रोल करता है इसलिए किसी भी प्रकार का सेकंड हैंड कैमरा लेते समय उसके सेंसर को चेक करना बहुत जरूरी है कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई क्षति तो नहीं हुई है।
DSLR camera से लेंस को निकालकर बढ़िया रोशनी में आपको उसके सेंसर की जांच करनी चाहिए और यह देखना चाहिए कि उस पर कोई खरोंच या दाग धब्बे तो नहीं हैं।
इसके साथ ही साथ कई बार कैमरा अगर लंबे समय तक रखा रह जाए तो फिर सेंसर के आसपास फंगस जम जाता है और अगर आपको कैमरे में ऐसा कुछ दिखता है तो आपको इस कैमरे को नहीं खरीदना चाहिए।
आपको जो भी लेंस कैमरा के साथ मिल रहे हैं उसे भी आप ठीक तरीके से जांच लें कि उसके glass elements में कोई टूट-फूट तो नहीं है।
सेंसर के जैसे ही लेंस के भीतर ग्लास में कई बार फंगस जम जाता है या पानी घुस जाता है और अगर ऐसा है तो फिर आप उस लेंस को ना खरीदें।
अगर आपको एक जूम लेंस दिखाया जा रहा है तो फिर आप उसे मैनुअली पूरा अंदर और बाहर zoom-in और zoom-out करके देख ले और यह पता करें कि ऐसा करते हुए कहीं कोई आवाज तो नहीं आती है और यह फंक्शन काफी स्मूथ है कि नहीं।
6. सेकंड हैंड कैमरा के ऑटोफोकस सिस्टम को चेक करें
किसी भी पुराने डीएसएलआर कैमरे के परफॉर्मेंस को जांचने के लिए ऑटो फोकस सिस्टम का सही से काम करना बहुत ही जरूरी है।
अगर कैमरे का autofocus सही से काम कर रहा है तो फिर आप किसी भी दशा में अपने सब्जेक्ट पर फोकस को लॉक कर सकते हैं और इससे तस्वीर खींचने में काफी आसानी रहती है।
ऑटो फोकस को चेक करने के लिए आप अलग अलग lighting condition में कैमरे के ऑटोफोकस को आजमा करके देखें।
आप हर दशा में यह चेक करें कि आपका कैमरा बराबर आपके सब्जेक्ट पर focus करता है कि नहीं और तस्वीरें क्लिक करने के बाद शार्प तस्वीर आती है कि नहीं।
अगर मान लें की ऑटोफोकस को चेक करते समय आपका फोकस stable यानी स्थिर नहीं रहता है और तस्वीरों में धुंधलापन आता है तो फिर आप यह समझ ले कि कैमरे का ऑटोफोकस सही काम नहीं कर रहा है और आपको उस कैमरे को नहीं खरीदना चाहिए।
Autofocus system के साथ-साथ लेंस पर दिए गए मैनुअल फोकस रिंग को घुमा कर भी चेक कर लें कि आप का मैनुअल फोकस भी ठीक से काम कर रहा है या नहीं।
7. Second hand DSLR Camera की बैटरी और चार्जर को चेक करें
अक्सर ऐसा हो जाता है कि जब भी हम कोई सेकंड हैंड इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स खरीदने जाते हैं तो उसकी बैटरी और चार्जर पर ध्यान देना भूल जाते हैं और बाद में हमें इसका पता चलता है तब तक काफी देर हो जाती है।
तो यहां पर अब यह ध्यान दें कि जब भी आप कोई भी पुराना डीएसएलआर कैमरा खरीदने जाएं तो उसकी बैटरी और चार्जर को सही ढंग से चेक कर लें कि वह ठीक से काम कर रहे हैं कि नहीं।
अक्सर देखा गया है कि कई बार जब बैटरी बहुत अधिक उपयोग में लाई जाती है तो उसके कोने थोड़े से फूल से जाते हैं और इसी कारण से वह जल्दी जल्दी डिस्चार्ज भी होने लगती है।
अगर आपको बैटरी में ऐसा कुछ दिखाई देता है तो फिर आप सेलर से इस बात की पुष्टि कर ले और यह पूछ ले कि बैटरी कितनी देर तक चलती है।
आप दी गई बैटरी को चार्ज में लगा कर के पावर ऑन करें और यह देखें कि चार्जर बैटरी को सही ढंग से चार्ज कर रहा है कि नहीं ।
8. चेक करें कि पुराने डीएसएलआर कैमरा के साथ सभी एसेसरीज दे दी गई हो
कई बार लेंस के अलावा कैमरा के साथ-साथ काफी सारी एसेसरीज दी होती है जैसे कि लेंस कैप, कैमरा बैग, स्ट्रैप, ट्राइपॉड, स्पेयर बैटरी इत्यादि।
आप Second Hand DSLR Camera खरीदने से पहले इन सब के बारे में जरूर पूछें और कम से कम लेंस और चार्जर के साथ साथ कैमरा स्ट्रैप और इंस्ट्रक्शन मैन्युअल को लेना न भूलें।
वैसे भी अगर आपको लगता है कि आपको जो कैमरा बेचा जा रहा है उसका दाम अधिक है तो आप बेशक इन सब एसेसरीज के बारे में पूछ सकते हैं और हां लेते वक्त ओरिजिनल बिल और ओरिजिनल बॉक्स की मांग जरूर करें।
9. कैमरे के असली तस्वीरों की मांग करें
अगर आप अपना सेकंड हैंड डीएसएलआर कैमरा किसी फिजिकल दुकान से ना खरीद करके ऑनलाइन खरीदने वाले हैं तो फिर आपको कई एंगल से खींची गई कैमरा की असली तस्वीरों की मांग करनी चाहिए जिससे कि आप उस कैमरे के बारे में अपनी राय बना सकें।
मैंने कई बार देखा है कि सेकंड हैंड प्रोडक्ट लिस्टिंग में लोग अक्सर ही स्टॉक इमेज लगा देते हैं जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है |
अगर वह मॉडल आपको पसंद आ रहा है तो आप सेलर से कांटेक्ट करें और उसको बोले कि आपको वह कैमरे की असली तस्वीरें दिखाएं।
10. वारंटी या रिप्लेसमेंट पॉलिसी के बारे में कंफर्म करें
कई ऐसे प्लेटफार्म और फिजिकल स्टोर्स है जो आपको सेकंड हैंड कैमरा के लिए 3 से 6 महीने की वारंटी या फिर कुछ खराबी होने पर रिप्लेसमेंट का भरोसा भी देते हैं।
जैसे अगर आप अमेजन से रिन्यूड या रिफर्बिश्ड कैटेगरी में कोई डीएसएलआर कैमरा खरीदेंगे तो फिर आपको 6 महीने की वारंटी भी मिलेगी।
हालांकि यह चीज आपको OLX या Quikr जैसे खरीद-फरोख्त वाली वेबसाइट पर नहीं मिलेगी।
11. फाइनली, सेकंड हैंड डीएसएलआर कैमरा को सही ढंग से टेस्ट करें
अगर आप ने अभी तक यह सारी चीजें चेक कर ली है तो अब बात आती है फाइनल टेस्टिंग की यानि अब आपको अपना आर्डर पूरा करने से पहले कैमरे को चला करके देखना पड़ेगा।
हर एक एंगल से और अलग-अलग लाइटिंग कंडीशन में कैमरे को ऑपरेट करें और देखें की तस्वीरें कैसी आ रही है।
अगर आपको एक से अधिक प्रकार के लेंस दिए जा रहे हैं तो आप उन्हें बदल बदल कर अलग-अलग ढंग से टेस्ट करें।
आप जब पूरी तरह से यह सुनिश्चित कर लें की कैमरा सही से काम कर रहा है और ऊपर बताई गई हुई सभी चीज है ठीक-ठाक है तब आप उस सेकंड हैंड डीएसएलआर कैमरा को खरीदने का मन बना सकते हैं।
और अंत में…
एक Second hand DSLR camera खरीद कर आप अपना शौक तो पूरा कर ही सकते हैं साथ ही साथ काफी सारे पैसे भी बचा सकते हैं।
ऊपर बताई गई इन 11 टिप्स को ध्यान में रख कर के आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि जो भी कैमरा आप खरीदने जा रहे हैं वह अच्छी तरह काम करता है और साथ ही साथ आपकी फोटोग्राफी की सभी जरूरतों को भी पूरा करता है।
आप मुझे कमेंट करके बताएं कि क्या आपने कभी सेकंड हैंड कैमरा खरीदा है या फिर आप भविष्य में कोई ऐसा कैमरा खरीदने की योजना बना रहे हैं।
अगर आप इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट अवश्य करें।